सुप्रीम कोर्ट ने बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना और डिंपल कपाडिया को अनिता आडवाणी के साथ घरेलू हिंसा करने की शिकायत पर नोटिस जारी किया है.
बॉलीवुड के जाने माने दिवंगत सुपरस्टार राजेश खन्ना की लिव इन पार्टनर होने का दावा करने वाली अनिता आडवाणी ने
अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया था. अनिता आडवाणी की इस शिकायत को पहले मंबई कोर्ट
ने खारिज कर दिया था. मुंबई कोर्ट के इस फैसले के चलते अनिता ने अपनी शिकायत को बरकरार रखने का अनुरोध किया है. जिसके चलते अब सु्प्रीम
कोर्ट ने अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना को इस मामले के तहत नोटिस जारी किया है. इस मामले की जानकारी हाल ही में ANI ने ट्वीट
करके दी है.
SC
issues notices to Akshay Kumar, Twinkle Khanna and Dimple Kapadia on a petition filed by
Anita Advani.
— ANI (@ANI_news) August 7,
2015
Anita Advani had requested for revival of her complaint of domestic violence
filed against them, which was earlier quashed by Mumbai court.
— ANI
(@ANI_news) August 7,
2015