सलमान ने जब अमृता की पार्टी में एंट्री ली तो उन्होने सोचा भी नहीं होगा की उनका सामना उनके सबसे कट्टर दुश्मन शाहरुख से होनेवाला होगा. सलमान जब आए तो उनका मूड कापी अच्छा था. सलमान सबसे पहले टकराए दिया मिर्जा से. दिया ने पहले दूर से ही सलमान को दुआ सलाम किया लेकिन शायद सलमान को अच्छा नहीं लगा सलमान ने दिया से कुछ कहा और फिर दिया ने सलमान को गले लगाकर अलविदा कहा और वहां से चलती बनीं. दिया बाहर आ गईं थीं और सलमान अंदर चले गए.
सलमान आए तो थे ब्लू टी शर्ट पहनकर लेकिन अंदर उन्होने सफेद शर्ट पहन ली और इस मस्तानी शाम का लुत्फ लेने लगे. दिलचस्प बात ये थी की सलमान कैटरीना के साथ नहीं बल्कि कैटरीना से दूर खड़े थे. सलमान अपने में मस्त ते तो कैटरीना अपने में मस्त.दोनों झूम रहे थे और कैटरीना के हाथों में जाम था और वो अपने मे ही मस्त थीं तो सलमान अपना शर्ट उतारकर किसीको अपनी बाडी दिखा रहे थे.
इस बीच कैटरीना के साथ खड़े अतुल कस्बेकर सलमान पर गेंदें का फूल फेंकते हैं. कैटरीना के प्रेमी सलमान को ये बात रास नहीं आती सलमान कैटरीना पर भड़क जाते हैं.सलमान का गुस्सा अभी खत्म हुआ ही नहीं था की सलमान से टकरा जाते हैं शाहरुख के सबसे करीबी दोस्त करण जौहर.
सलमान कई देर तक शाहरुख के लाड़ले करण से बातें करते दिखे और वहीं करण चुपचाप सलमान की बातें सुन रहे थे.करण करते भी क्या उनके दोस्त शाहरुख की अभी तक एंट्री जो नहीं हुई थीं. सलमान शाय़द करण पर शाहरुख की भड़ास निकल रहे थे वहीं सलमान के भाई सोहेल मस्ती से टेबल पर खड़े होकर नाच रहे थे.
नाचने गाने का ये सिलसिला देररात तक चला. सलमान जब बाहर आए तो काफी कंट्रोल में लग रहे थे. सलमान ने कुछ देर तक मीडिया के सामने खड़े होकर फोटो खिंचवाई फिर पड़ोस में खड़े दोस्त को बताने लगे मीडिया के सवाल.
जब आज तक की संवाददाता नीरु शर्मा ने सलमान से शाहरुख को लेकर सवाल किया तो देखे सलमान भड़क उठें. सलमान अब यहां से जल्द से जल्द जाना चाह रहे थे गाड़ी का इंतजार ना हुआ तो सलमान ने आटो मे बैठकर ही यहां से निकलना बेहतर समझा.