scorecardresearch
 

Raees vs Kaabil: प्रीबुकिंग में शाहरुख बने 'रईस', रितिक छूटे पीछे

कई दिनों से बॉलीवुड फैन्स की नजरें इसी पर थीं कि रईस और काबिल की लड़ाई में आगे कौन रहेगा. वैसे प्रीबुकिंग से थोड़ा अंदाजा तो लगाया जा सकता है...

Advertisement
X
काबिल और रईस की लड़ाई
काबिल और रईस की लड़ाई

रिलीज डेट को लेकर बॉलीवुड में बड़ी फाइट्स होती हैं. पिछले कई दिनों से शाहरुख खान की 'रईस' और रितिक रोशन की 'काबिल' के क्लैश की चर्चा थी.

दोनों ही स्टार्स को एक बड़ी हिट की जरूरत है. हालांकि किस फिल्म को दर्शकों ने रईस बनाया और किसे काबिल नहीं समझा, यह पता लगने में कुछ समय लगेगा. बहरहाल प्रीबुकिंग तो शाहरुख खान की फेवर में ज्यादा लग रही है.

जानें कैसी है शाहरुख की फिल्म रईस...

शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' ने रिलीज होने से पहले ही लगभग 12.50 करोड़ का बिज़नेस कर लिया है. दूसरी ओर 'काबिल' ने अभी 3 करोड़ का बिजनेस ही किया है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि 'काबिल' के लिए हुई प्रीबुकिंग 'ढिशुम' से भी कम है. जबकि एक सुपरस्टार होने के नाते रितिक की फिल्म को और बेहतर ओपनिंग मिलनी चाहिए थी.

Advertisement

Film Review: बदले की इमोशनल कहानी में 'काबिल' साबित हुए रितिक

रिलीज से पहले लीक हुई शाहरुख की फिल्म की कहानी...

जहां तक दूसरी फिल्मों से तुलना की बात है तो दंगल के लिए जहां प्रीबुकिंग 16.5 करोड़ की हुई थी तो वहीं सुल्तान के लिए यह अमाउंट 21 करोड़ की रही. सलमान खान की एक और बड़ी हिट 'प्रेम रतन धन पायो' की प्रीबुकिंग 15 करोड़ की थी. यानी शाहरुख अपनी नई फिल्म 'रईस' के साथ आमिर और सलमान खान को चुनौती नहीं दे सके.

रईस का प्रमोशन हुआ जानलेवा...

लेकिन हां, काबिल और रईस की लड़ाई का पहला राउंड जरूर जीत गए हैं. अब देखते हैं कि पहले दिन की कमाई के मामले में दोनों में से कौन-सी फिल्म बेहतर बिजनेस करती है!

Advertisement
Advertisement