scorecardresearch
 

नच बलिए 9: क्या अनीता हसनंदानी को ज्यादा पैसे मिलने से नाराज हैं श्रद्धा आर्या?

सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो नच बलिए जल्द अपना 9वां सीजन लेकर आने को तैयार है. लेकिन लगता है शो के शुरू होने पहले से एक्टर्स के बीच अलग-अलग कारण से नाराजगी शुरू हो गई है. खबर है कि एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या अपनी फीस से खुश नहीं हैं.

Advertisement
X
श्रद्धा आर्या और अनीता हसनंदानी
श्रद्धा आर्या और अनीता हसनंदानी

सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो नच बलिए जल्द अपना 9वां सीजन लेकर आने को तैयार है और इस शो के मेकर्स अपनी नई थीम बलिए Vs एक्स को दर्शकों के सामने लाने के लिए बेहद उत्साहित हैं. इस साल नच बलिए को सलमान खान का प्रोडक्शन हाउस प्रोड्यूस कर रहा है और इस शो का प्रीमियर 19 जुलाई को होने वाला है. इस शो के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में उर्वशी ढोलकिया, शांतनु महेश्वरी, विशाल सिंह, अनीता हसनंदानी और श्रद्धा आर्या जैसी टीवी स्टार्स का नाम शामिल है.

लेकिन लगता है शो के शुरू होने पहले से एक्टर्स के बीच अलग-अलग कारण से नाराजगी शुरू हो गई है. पहले खबर आई थी कि एक्टर विशाल सिंह की इस शो की शूटिंग के दौरान अपनी एक्स से लड़ाई हो गई है और अब खबर है कि एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या अपनी फीस से खुश नहीं हैं. पिंकविला की खबर के मुताबिक, श्रद्धा आर्या को एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी को मिलने वाली रकम से दिक्कत है. माना जा रहा है कि अनीता को नच बलिए 9 के एक एपिसोड के लिए 30 लाख रुपये दिए जा रहे हैं. वहीं श्रद्धा को अनीता से कम पैसे मिल रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Long distance pyaar hai aajkal inka bhagya, Nach pe saath aana hai in donon ka saubhagya! Can you #GuessTheJodi? #NachBaliye9, Starts 19th July, Fri at 8pm on StarPlus

A post shared by StarPlus (@starplus) on

रिपोर्ट की माने तो श्रद्धा, जो कि सीरियल कुंडली भाग्य में मुख्य किरदार निभा रही हैं, को शो के मेकर्स से नाराजगी है. श्रद्धा, अनीता के बराबर फीस पाना चाहती थीं क्योंकि वे खुद भी एक हिट शो की स्टार हैं और उन्हें अपने शो और काम के बीच में ज्यादा भागदौड़ करने की जरूरत पड़ने वाली हैं. इतना ही नहीं श्रद्धा इस शो में अपने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ आ रही हैं, जबकि अनीता इसमें अपने पति रोहित रेड्डी संग नजर आएंगी. इसलिए भी श्रद्धा को लगता है कि उन्हें ज्यादा पैसे मिलने चाहिए. खबर ये भी है कि इसी कारण से श्रद्धा ने हाल ही में हुए नच बलिए 9 के ग्रैंड लॉन्च में शिरकत नहीं की थी.

ये पहली बार नहीं है कि दो फेमस एक्टर्स के बीच नाराजगी की खबर आई हो. ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है. बता दें कि नच बलिए 9 को मनीष आपुल होस्ट करने वाले हैं. मनीष से पहले इस शो को होस्ट करने के लिए सुनील ग्रोवर और जेनिफर विंगेट को लिया गया था, लेकिन दोनों ने ही शो को करने से हाथ पीछे खींच लिए.

Advertisement

Advertisement
Advertisement