scorecardresearch
 

आलिया एक स्टार हैं और मैं स्टार के साथ काम नहीं करता: महेश भट्ट

फिल्मकार महेश भट्ट को कभी भी नए कलाकारों और उभरती प्रतिभाओं के साथ काम करने में हिचक नहीं हुई. लेकिन जब सवाल अपनी अभिनेत्री बेटी आलिया भट्ट के साथ काम करने का हो, तो वह पीछे हट जाते हैं.

Advertisement
X
बेटी आलिया के साथ महेश भट्ट
बेटी आलिया के साथ महेश भट्ट

फिल्मकार महेश भट्ट को कभी भी नए कलाकारों और उभरती प्रतिभाओं के साथ काम करने में हिचक नहीं हुई. लेकिन जब सवाल अपनी अभिनेत्री बेटी आलिया भट्ट के साथ काम करने का हो, तो वह पीछे हट जाते हैं.

इन खूबसूरत बालाओं को महेश भट्ट ने बॉलीवुड में लॉन्‍च किया

महेश भट्ट अपनी बेटी को 'स्टार' मानते हैं. एक इंटरव्यू में महेश भट्ट ने कहा, 'आलिया अपने फील्ड में एक स्टार हैं और मैं स्टार के साथ काम नहीं करता'.

भट्ट ने अपने चार दशकों से करियर में कई लोगों को मौके दिए, जो बाद में फिल्म इंडस्ट्री में एक मशहूर नाम बन गए. उन्हीं में से एक हैं दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर. भट्ट की 'सारांश' फिल्म ने अनुपम को रातोंरात शोहरत दिलाई.

पापा मेरी शादी नहीं करना चाहते: आलिया़

महेश भट्ट की फिल्म निर्माण कंपनी विशेष फिल्म्स 'आशिकी' फिल्म से राहुल रॉय, 'जिस्म 2' से सनी लियोन और 'मर्डर 3' से पाकिस्तानी अभिनेत्री सारा लॉरेन को लॉन्च कर चुकी है.

बोल्ड आलिया... बेडरूम-बाथरूम सीन से लेकर स्मूचिंग और लिप लॉक

Advertisement
Advertisement