scorecardresearch
 

प्रेग्नेंट हैं विद्या बालन, सुजॉय घोष की फिल्म में नहीं करेंगी काम

सुपरहिट थ्रिलर फिल्म 'कहानी' के निर्देशक सुजॉय घोष की अगली फिल्म में विद्या बालन की जगह कंगना रनोट काम करेंगी. इसकी वजह है विद्या बालन का प्रेग्नेंट होना.

Advertisement
X
विद्या बालन
विद्या बालन

सुपरहिट थ्रिलर फिल्म 'कहानी' के निर्देशक सुजॉय घोष की अगली फिल्म में विद्या बालन की जगह कंगना रनोट काम करेंगी. इसकी वजह है विद्या बालन का प्रेग्नेंट होना.

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, विद्या जल्द ही मां बनने वाली है इसलिए उन्हें सुजॉय घोष की फिल्म छोड़नी पड़ी हैं. आपको बता दें कि 'कहानी' में विद्या बालन ने मुख्य भूमिका निभाई थी जिसके लिए उन्हें उस साल कई अवार्ड मिले.

प्रोजेक्ट से विद्या के पीछे हट जाने के बाद सुजॉय घोष की मुश्किलें बढ़ गई थीं. पर खबर आ रही है कि उन्होंने अपनी इस फिल्म के लिए कंगना रनोट को साइन किया है. 'क्वीन' में शानदार परफॉर्मेंस के लिए कंगना की जमकर तारीफ हुई है. आज की तारीख में हर डायरेक्टर अपनी फिल्म में कंगना को लेने के चक्कर में हैं.

कंगना का रानी कनेक्शन
सुजॉय घोष की अगली फिल्म का टाइटल है...दुर्गा रानी सिंह. फिल्म 'क्वीन' में कंगना के किरदार का भी नाम रानी है. वहीं इस अदाकारा की अगली फिल्म का टाइटल है...रिवॉल्वर रानी. लगता है कि कंगना रनोट का रानी से कोई लकी कनेक्शन है.

Advertisement
Advertisement