कंगना रनोट अपनी अगली फिल्म क्वीन के साथ एक नए क्षेत्र में कदम रखने जा रही हैं. उन्होंने डायरेक्टर विकास बहल की इस फिल्म के कई डायलॉग खुद ही लिखे हैं. फिल्म में कंगना छोटे शहर की लड़की के किरदार में हैं. कंगना खुद भी हिमाचल प्रदेश के मंडी से हैं तो उन्हें इस रोल से कनेक्ट महसूस हुआ और उन्होंने डायलॉग्स लिखने का फैसला किया.
देखें फिल्म क्वीन का ट्रेलर, जहां कंगना जाती हैं हनीमून पर अकेली
फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल कहते हैं, “मुझे उस समय बहुत अच्छा लगता है है जब कैरेक्टर्स को फिल्म में अपनी खुद की भाषा मिल जाती है. कंगना कैरेक्टर में पूरी तरह घुस जाएं इसलिए मैं चाहतता था कि वे कुछ स्वाभाविक लाइनें लिखें.”
कंगना बताती हैं, “मुझे किसी ऐक्टर की तरह नहीं बल्कि उस इंसान की तरह बात करनी थी जो रोल मैं कर रही थी. फिल्म में मेरा किरदार परिवार की देख-रेख में रहने वाली एक शर्मीली और सकुचाई लड़की का है.” 28 फरवरी को रिलीज हो रही है इस फिल्म में कंगना एकदम अनूठे रोल में नजर आएंगी.
बोलीं कंगना, मेरा पार्टनर किसी और के साथ सेक्स करे, तो दिक्कत नहीं
कंगना के लिए साल 2013 मिला जुला रहा. उनकी ग्रे शेड वाली मल्टी स्टारर फिल्म कृष3 को रेकॉर्डतोड़ कामयाबी मिली. मगर इसके एक हफ्ते बाद ही रिलीज उनकी फिल्म रज्जो बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी.