बॉलीवुड एक्टर कंगना रनोट का मानना है कि अगर उनका साथी किसी और के साथ सेक्स करता है तो उन्हें इससे कोई ऐतराज नहीं होगा. कंगना रनोट ने 'फिल्मफेयर' पत्रिका को दिए गए साक्षात्कार में ये बयान दिया.
बाकी लड़कियों की तरह कंगना के लिए प्यार का मतलब बटरफ्लाइज और रेनबो नहीं है. कंगना के लिए प्यार का मतलब रियलिटी, एक्सेप्टेंस और फिजिकल होने से बढ़कर है.
'लस्ट' एट फर्स्ट साइट होता है...
कंगना से जब पूछा गया कि क्या वो 'लव एट फर्स्ट साइट' पर विश्वास करती हैं तो उन्होंने कहा, 'नहीं, मुझे लगता है कि अक्सर 'लस्ट' एट फर्स्ट साइट होता है. पहली नजर में महज अट्रैक्शन होता है जो समय के साथ प्यार में बदल सकता है, लेकिन अगर पहली नजर में कोई प्यार की बात करता है तो ये पूरी तरह से सामने वाले के लुक को देखकर होता है... तो ये 'प्यार' नहीं हो सकता.'
अच्छी केमिस्ट्री का मतलब प्यार नहीं...
कंगना से जब ये पूछा गया कि उनके लिए प्यार के क्या मायने हैं तो उन्होंने जवाब दिया, 'प्यार का मतलब दो लोगों के बीच की सहज अंडरस्टैंडिंग होती है. एक से ज्यादा इंसानों के साथ आपकी केमिस्ट्री अच्छी हो सकती है. लेकिन केमेस्ट्री का मतलब प्यार नहीं होता. जब आप 16 या 17 साल की उम्र की होती हैं तो लगभग हर अच्छे दिखने वाले लड़के के साथ आप अच्छी केमेस्ट्री रखना चाहती हैं. लेकिन जब आप बड़ी होती हैं, जैसे कि मैं हूं तो प्राथमिकताएं बदल जाती हैं. हम शकल सूरत से आगे बढ़कर सोचने लगते हैं.' कंगना ने बताया कि उन्हें पुरुषों में सबसे ज्यादा आकर्षित करने वाली बात ईमानदारी लगती है.
वन नाइट स्टैंड के बारे में कंगना की राय...
कंगना ने कहा, 'उम्र के इस पड़ाव पर और करियर के इस मोड़ पर 'वन नाइट स्टैंड' मेरे टाइप की चीज नहीं है. क्योंकि एक औरत के तौर पर मैं एक पुरुष को अपनी बॉडी से ज्यादा बहुत कुछ दे सकती हूं. मुझे पूरा भरोसा है कि अगर मेरे पास अट्रैक्टिव बॉडी नहीं होती तो भी एक पुरुष को देने के लिए मेरे पास बहुत कुछ होता.'
निकोलस को लेकर कंगना को नहीं कोई अफसोस...
अपने पिछले रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए कंगना ने कहा, 'आपकी जिंदगी से कोई जाता है तो इसके पीछे कोई वजह होती है. लेकिन मुझे निकोलस (यूके बेस्ड डॉक्टर) के साथ अपनी रिलेशनशिप को लेकर कोई अफसोस नहीं है. हमारे बीच चीजें भले सही नहीं रहीं, लेकिन अब हम अच्छे दोस्त हैं.'
'सिंड्रेला की स्टोरी सुनाना बंद करें पेरेंट्स'
फेयरी टेल लाइफ के बारे में कंगना ने कहा, 'मुझे इसपर जरा भी विश्वास नहीं है. मुझे लगता है कि पेरेंट्स को अपनी बेटियों की डॉल्स देना और सिंड्रेला की कहानियां सुनाना बंद कर देना चाहिए क्योंकि सच्चाई इससे बिल्कुल अलग होती है. रियलिटी इससे भी बेहतर हो सकती है अगर हम उसे जीते हैं तो. लेकिन ज्यादातर मौके पर हम रियलिटी को अनदेखा कर जाते हैं. मेरे लिए फेयरी टेल लाइफ बोरिंग है. अगर मेरी लाइफ में प्रिंस जैसा कोई मिस्टर परफेक्ट आ जाए तो मैं तो अपनी मौत तक उससे बोर हो जाऊंगी.'
सेक्स सिंबल नहीं हूं मैं...
'सेक्स सिंबल' कहलाना बहुत निराशाजनक होता है. मेरे अंदर और भी बहुत सी चीजें हैं. अब वक्त आ चुका है कि लोग औरतों को अलग तरीके से देखें. ये हमारी पर्सनैलिटी का एक हिस्सा हो सकता है लेकिन इसे एक टर्म बनाकर इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. मैं अट्रैक्टिव दिखना चाहती हूं लेकिन मैं नहीं चाहती कि मुझे महज एक 'आइटम गर्ल' या 'सेक्स सिंबल' बोला जाए.
अगर साथी दे धोखा तो...
अगर आपका साथी आपको धोखा दे तो क्या आप उसे एक और मौका देंगी? इस सवाल के जवाब में कंगना ने कहा, 'हां, क्यों नहीं? मैं फिजिकल रिलेशनशिप को इतनी अहमियत नहीं देती हूं. अगर मेरा साथी किसी और औरत के साथ सेक्स करता है तो मुझे इससे कोई ऐतराज नहीं. ये मुझे इनसिक्योर नहीं बनाता. लेकिन अगर उसे किसी और औरत से प्यार हो जाए तो मुझे उसे जाने ही देना होगा.'
आपको ऐसा क्यों लगता है कि मैं सेटेल्ड नहीं हूं?
कंगना से जब पूछा गया कि वो सेटेल डाउन होने के बारे में क्या सोच रही हैं तो उन्होंने मुस्कुराकर जवाब दिया, 'आपको क्यों लगता है कि मैं सेटेल्ड नहीं हूं. मैंने अभी हाल में अपना ड्रीम हाउस खरीदा है. अपने पेरेंट्स के लिए मैंने घर खरीदा और मैं अपने लिए भी चीजें अच्छी तरह से ही कर रही हूं. क्या मिस्टर परफेक्ट के आने से ही मेरी लाइफ सेटेल्ड होगी? मुझे ऐसा नहीं लगता है. मैं सेटेल्ड हूं.'