scorecardresearch
 

अचानक रितिक और कंगना का कई साल पुराना वीडियो हो रहा है वायरल

आखिर क्यों हो रहा है रितिक रोशन और कंगना रनोट का एक पुराना वीडियो वायरल?

Advertisement
X

कंगना रनोट और रितिक रोशान की लीगल लड़ाई की चर्चा ने इंडस्ट्री लवर्स का ध्यान इस कदर खिंचा है कि इस एक्स कपल के पुराने वीडियो भी वायरल हो रहे हैं.

ट्विटर पर रितिक रोशन के नाम से हैशटैग ट्रेंड कर रहा है और इसकी वजह है इस बॉलीवुड स्टार का उनकी कथित गर्लर्फेंड कंगना रनोट संग एक पुराना डांस वीडियो. यह डांस वीडियो रितिक की कई साल पहले आई फिल्म 'काइट्स' के एक गाने की है. इस वीडियो रितिक और कंगना इस फिल्म के एक पार्टी सॉन्ग पर रिहर्सल करते नजर आ रहे हैं लेकिन वो भी अलग-अलग.

फिल्म 'काइट्स' के दौरान ही कंगना रनोट और रिति‍क के बीच अफेयर शुरू हुआ था और इन स्टार्स ने इस बात की भनक भी नहीं लगने दी. इसके बाद दोनों को बीच ब्रेकअप भी हो गया था. और अब इन दिनों दोनों स्टार्स के बीच लीगल जंग बरकरार है. दोनों स्टार्स ने बीते दिनों एक दूसरे पर किए गए कमेंट्स के चलते लीगल नोटिस भेजे हैं.

Advertisement

देखें रिति‍क रोशन और कंगना रनोट का वायरल हुआ यह पुराना वीडियो:

Advertisement
Advertisement