scorecardresearch
 

अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ने किया खुलासा- मेरे साथ हुई थी छेड़छाड़, आए भद्दे कमेंट्स

ट्व‍िटर पर सेलिब्र‍िटीज के बयानों पर बवाल मचना कोई नई बात नहीं है. अब इलियाना डिक्रूज भी इसका शिकार हो गई हैं. देखिए ऐसा क्या खुलासा कर दिया एलियाना ने कि ट्व‍िटर पर बवाल मच गया है...

Advertisement
X
एलियाना डिक्रूज
एलियाना डिक्रूज

शारीरिक उत्पीड़न और छेड़छाड़ पर देश और दुनिया की बड़ी हस्त‍ियां अपने अनुभव शेयर कर रही हैं. कुछ दिनों पहले हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री एश्ले जुड ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर 14 साल की उम्र में अपने साथ हुए रेप की घटना का खुलासा किया था.

देखें, इलियाना डिक्रूज का नॉन-संस्कारी ब्राइडल फोटोशूट

इसी कड़ी में बॉलीवुड की अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ने ट्विटर पर एक आर्टिकल का लिंक ट्वीट किया है, जिसमें एक लड़की ने अपने पूर्व प्रेमी के कुछ संदेशों को सार्वजनिक कर दिया है. इन संदेशों में उसके पूर्व प्रेमी ने लड़की की न्यूड तस्वीरों को लीक करने की धमकी दी थी.

इलियाना ने उस लड़की की तारीफ करते हुए ट्वीट किया है कि मुझे इस लड़की पर गर्व है, जिसने इस बात को उजागर किया.

इसके बाद इलियाना ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने अपने साथ हुए छेड़छाड़ और परेशान किए जाने का खुलासा किया और इसे दर्दनाक अनुभव बताया.

Advertisement

PETA के लिए बैकलेस हुईं इलियाना डिक्रूज

इसके साथ ही इलियाना डिक्रूज ने अपने माता-पिता को धन्यवाद देते हुए लिखा है कि मेरे माता-पिता बेहद अच्छे हैं, जिन्होंने मेरा साथ तब दिया जब मुझे उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी.

इलियाना के इन ट्वीट्स पर एक यूजर ने ट्वीट किया कि ऐसा क्या हो गया जो तुम्हें आज रात ये बात याद आ गई??

शायद इलियाना उसके कमेंट को समझ नहीं पाईं और सामान्य सा जवाब दिया. पर जब दूसरे यूजर ने उन्हें 'horny' कह कर बुलाया तो इलियाना भड़क गईं और उन्होंने असंवेदनशील व मूर्ख की उपाधि देते हुए करारा जवाब दिया.

बता दें कि इलियाना डिक्रूज अजय देवगन और इमरान हाशमी के साथ फिल्म बादशाहो और अनिल कपूर के साथ मुबारकां में नजर आने वाली हैं.

Advertisement
Advertisement