scorecardresearch
 

नवाजुद्दीन की फिल्‍म 'मिस लवली' में दिखेगी सी ग्रेड फिल्मों के फूटेज

फिल्मकार आशिम अहलूवालिया की फिल्म 'मिस लवली' ए-प्रमाणपत्र के साथ बड़े पर्दे पर प्रदर्शन के लिए तैयार है. लेकिन उन्होंने इसमें सी-ग्रेड फिल्मों की मूल फूटेज का प्रयोग किया है.

Advertisement
X
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी

फिल्मकार आशिम अहलूवालिया की फिल्म 'मिस लवली' ए-प्रमाणपत्र के साथ बड़े पर्दे पर प्रदर्शन के लिए तैयार है. लेकिन उन्होंने इसमें सी-ग्रेड फिल्मों की मूल फूटेज का प्रयोग किया है.

1980 के दशक की मुंबई पर आधारित 'मिस लवली' दो भाइयों के बीच के विनाशकारी संबंधों के इर्द-गिर्द घूमती है. भाइयों की भूमिका नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अनिल जॉर्ज ने निभाई है.

एक बयान में अहलूवालिया ने कहा, 'इन सेक्स-हॉरर फिल्मों को दोबारा बनाने की बजाय मैंने महसूस किया कि यह उस काल की वास्तविक सी-ग्रेड फिल्मों से और प्रमाणिक और वास्तविक हो जाएगी.'

उन्होंने कहा, 'इसलिए मैंने निर्माताओं और निर्देशकों से उनकी पुरानी फिल्मों के हिस्सों के इस्तेमाल की अनुमति मांगी. हमें बहुत से मूल नेगेटिव की मरम्मत करनी पड़ी, क्योंकि वे क्षतिग्रस्त हो गए थे. निर्माताओं को इस बात ने बहुत चौंकाया कि कोई इन भूली-बिसरी फिल्मों में दिलचस्पी लेगा.' 17 जनवरी को प्रदर्शित हो रही 'मिस लवली' में निहारिका सिंह भी हैं.

Advertisement
Advertisement