scorecardresearch
 

'रेस 3' में ऐसा होगा बॉबी का लुक, सोशल मीडिया पर फोटो VIRAL

सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' में एक्टर बॉबी देओल भी नजर आने वाले हैं. फिल्म में उनका लुक कैसा होगा जानें, यहां...

Advertisement
X
बॉबी देओल
बॉबी देओल

सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' की शूटिंग शुरू हो गई है. फिल्म में सलमान खान का लुक कैसा होगा इसे पहले ही रिलीज कर दिया गया है. सलमान के बाद अब बॉबी देओल का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. बॉबी फोटो में काफी फिट नजर आ रहे हैं.

बॉबी देओल ने अपनी ये फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. फिल्म के लिए जिम में पसीना बहा रहे बॉबी को 8 किलो वेट अभी भी कम करना है.

रेस-3 के लिए सलमान ने प्रॉफिट में मांगा 70 % हिस्सा, जॉन को बाहर करने के बाद साइन की फिल्म

#Repost @haiderkhanhaider (@get_repost) ・・・ Bobby Deol for Race 3 , BigBoss #haiderkhandirection #bobbydeol #haiderkhan #salmankhan #bigboss #haiderkhanphotography @iambobbydeol

A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol) on

Advertisement

बॉबी देओल को मिला काम, सलमान खान की रेस 3 में करेंगे एक्टिंग!

सलमान फिल्म में एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं. फिल्म के फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए सलमान ने ट्वीट किया था 'शुरू हुई रेस'.

फिल्‍म में सलमान और बॉबी के अलावा जैकलीन फर्नांडिस, डेजी शाह, साकिब सलीम होंगे. जैकलीन रेस 2 में भी नजर आ चुकी हैं. यह फिल्‍म अगले साल ईद पर रिलीज होगी. इसकी पहली इंस्टॉलमेंट को अब्बास मस्तान ने डायरेक्ट किया था. इसमें सैफ अली खान, अक्षय खन्ना, बिपाशा बसु, अनिल कपूर और समीरा रेड्डी थे.

रेस-3 की शूटिंग शूरू, सलमान को मिला इन दो खूबसूरत एक्ट्रेस का साथ

रेस-3 में सलमान को दो खूबसूरत हीरोइनों (जैकलीन और डेजी) का साथ मिला है. इन दोनों ही एक्ट्रेस के साथ दबंग खान की यह दूसरी फिल्म होगी. जैकलीन के साथ वह 2014 की रिलीज किक में नजर आए थे. वहीं डेजी शाह के साथ वह 2014 की फिल्म जय हो में काम कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement