scorecardresearch
 

Dhadak Trailer: श्रीदेवी के सवाल पर भावुक हुईं बेट‍ियां जाह्नवी-खुशी कपूर, करण बोले- प्लीज रहने दें

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की फिल्म धड़क का ट्रेलर रिलीज हो चुका है.

Advertisement
X
जाह्नवी कपूर - खुशी कपूर
जाह्नवी कपूर - खुशी कपूर

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की फिल्म धड़क का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ये दिन बेहद खास है क्योंकि श्रीदेवी का सपना था अपनी बेटी को बड़े पर्दे पर देखना, बेशक आज श्रीदेवी नहीं हैं लेकिन फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर पूरा कपूर पर‍िवार जाह्नवी के सपोर्ट में इवेंट पर पहुंचा हुआ है. इसके बावजूद श्रीदेवी की कमी कपूर खानदार के साथ उनकी बेटी को भी महसूस हो रही है.

Dhadak Trailer: जाह्नवी ने डेब्यू फिल्म में द‍िया क‍िसिंग सीन

ट्रेलर लॉन्च के इवेंट पर मीड‍िया से मुलाकात के दौरान जाह्नवी से पूछा गया कि आपके लिए ये दिन बेहद खास है. आपकी मां यहां होती तो आपको कैसा लगता. इस सवाल के जवाब में जाह्नवी का गला भर आया. वो आगे जवाब नहीं दे सकीं. इमोशनल माहौल को संभालने के लिए करण जौहर ने मीड‍िया से र‍िकवेस्ट की बस रहने दें. ये सवाल नहीं करें.

Advertisement

इमोशनल जाह्नवी ने खुद को तो संभाल लिया लेकिन खुशी कपूर मां श्रीदेवी को यादकर खुद को रोक नहीं सकीं. खुशी को उनकी बहन जाह्नवी ने संभाला.

फिल्म धड़क का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. फिल्म के ट्रेलर में जाह्नवी को देखकर श्रीदेवी झलक साफ द‍िखाई देती है. ये फिल्म 20 जुलाई को र‍िलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement