scorecardresearch
 

फरहान के पापा की बर्थडे पार्टी में नहीं पहुंचीं श्रद्धा, जानें कौन है वजह

फरहान अख्तर के पापा जावेद अख्तर के बर्थडे पार्टी में उनकी क्लोज फ्रेंड श्रद्धा कपूर नादारद रहीं. आखिर किसकी वजह से श्रद्धा नहीं पहुंची बर्थडे पार्टी, आप भी जानिये...

Advertisement
X
फरहान अख्तर और श्रद्धा कपूर
फरहान अख्तर और श्रद्धा कपूर

फरहान अख्तर ने पापा जावेद अख्तर को उनके 72वें जन्मदिन की सरप्राइज पार्टी दी. इस मौके पर फरहान और उनकी बहन ज़ोया ने अपने खास दोस्तों को बुलाकर इस दिन को और भी खास बनाने की कोशिश की.

फोटो पत्रकारों ने किया बायकॉट तो मनाने पहुंचीं श्रद्धा कपूर 

पर ये क्या, इस पार्टी में फरहान की खासमखास दोस्त श्रद्धा कपूर तो कहीं नजर नहीं आईं. हैं न आश्चर्य की बात...

अब ये सवाल भी लाजमी है कि श्रद्धा ने फरहान के पापा की बर्थडे पार्टी क्यों नहीं अटेंड की.

स्पोर्टब्वॉय की एक रिपोर्ट के अनुसार पार्टी में श्रद्धा कपूर के न आने के पीछे फरहान की मां यानी कि हनी ईरानी सबसे बड़ी वजह हैं.

एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के बारे में कुछ ऐसी बातें जो शायद ही आपको पता हों

जावेद अख्तर की पहली पत्नी हनी ईरानी को श्रद्धा का फरहान के करीब आना बिल्कुल पसंद नहीं है. दरअसल, वो अब भी फरहान और उनकी हेयरस्टाइलिस्ट पत्नी अधुना भाबनी के तलाक को भूल नहीं पाई हैं.

Advertisement

हालांकि फरहान चाहते थे कि श्रद्धा बर्थडे पार्टी का हिस्सा बनें, पर श्रद्धा कपूर ने मौके की नजाकत को समझते पार्टी से दूर रहने का फैसला लिया.

दोस्तों से मिला श्रद्धा कपूर को एक फरमान 

बता दें कि कुछ दिनों पहले श्रद्धा और फरहान के लिवइन में रहने की खबरें आ रही थीं और इस बात से उनके पिता शक्त‍ि कपूर बेहद नाराज भी हुए थे.

फरहान के साथ लिव-इन की खबर पर श्रद्धा ने दी सफाई...

खबर ये भी आई थी कि शक्त‍ि कपूर ने श्रद्धा की मर्जी के खिलाफ उन्हें दोबारा घर लेकर आ गए थे.

लिव-इन रह रही थीं श्रद्धा, पापा शक्त‍ि लेकर आए वापस

हालांकि श्रद्धा इन खबरों को गलत बताती हैं. इस बात पर उन्होंने मीडियो खरी-खोटी भी सुनाई थी और कहा था कि मीडिया को बेबुनियाद बातें नहीं करनी चाहिए. चीजें पुख्ता होने पर ही किसी भी व्यक्त‍ि या परिवार के बारे में लिखना चाहिए.

आखिर श्रद्धा कपूर को किसने कहा सबसे खूबसूरत 'हाफ गर्लफ्रेंड'

वैसे श्रद्धा ये भी मानती हैं कि उन्हें rumours से कोई फर्क नहीं पड़ता. पर जब बात परिवार पर आती है तो वो इसे हल्के में नहीं लेती हैं.

Advertisement
Advertisement