scorecardresearch
 

हेयरकट के बाद इस न्यू लुक में नजर आईं बिपाशा बसु

आजकल बॉलीवुड में छोटे हेयर स्टाइल का ट्रेंड देखने को मिल रहा है. कई बॉलीवुड स्टार्स ने अपने लंबे बाल कटवाकर छोटे बाल करवा लिए हैं. अप्रैल में करण ग्रोवर के साथ शादी करने वाली बिपाशा ने भी हेयर कट लिया है.

Advertisement
X
बिपाशा बसु
बिपाशा बसु

अभिनेत्री कंगना रनोत और प्रियंका चोपड़ा के छोटे बालों वाली हेयर स्टाइल के बाद अब बिपाशा बसु ने भी अपने बाल छोटे करवाकर नया लुक अपनाया है.

बिपाशा ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अपनी नई हेयरस्टाइल में अपनी एक तस्वीर शेयर की. बिपाशा ने लॉन्ग बॉब (लॉब) हेयरस्टाइल करवाया है.

बिप्स ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'मुझे छोटे बाल पसंद हैं. लेकिन जैसे ही मैंने अपने बाल कटवाए मुझे अपने लंबे बाल याद आ रहे हैं. क्या किया जाए.'

Love short hair... But as soon as I cut it... I miss my long hair . Hmmmm. What to do?

A photo posted by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on

बिपाशा ने अप्रैल में अभिनेता करण सिंह ग्रोवर के साथ शादी कर ली है. करण '3 देव' में के के मेनन, कुणाल रॉय कपूर और रवि दुबे के साथ दिखाई देंगे.

Advertisement
Advertisement