scorecardresearch
 

Bigg Boss: जुबैर की शिकायत पर सलमान के खिलाफ FIR, धमकी देने का मामला

बिग बॉस 11 में सलमान और कंटेस्टेंट जुबैर खान का विवाद अब कोर्ट-कचहरी तक पहुंच गया है. जुबैर ने सलमान पर एफआईआर दर्ज कराई है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

बिग बॉस के कंटेस्टेंट जुबैर खान ने सलमान खान के खिलाफ एफआईआर (Non Cognizable) दर्ज कराई है. उन्होंने सलमान पर धमकाने का आरोप लगाया है. रविवार को जुबैर ने लिखित शिकायत की थी. अब पुलिस ने सलमान के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

ज़ुबैर ने अपनी शिकायत में कहा था, 'सलमान ने मुझे नेशनल टीवी पर इंडस्ट्री में काम नही करने देने की धमकी दी है और बाहर निकलने पर कुत्ता बनाने की बात कही है'. जुबैर खान 8 अक्टूबर को एंटोप हिल पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराने गए तो उन्हें इसे लोनावाला पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र का मामला बताते हुए वहां शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा गया. इस दौरान जुबैर ने सलमान के बारे में मीडिया से जो कहा वो वाकई शॉकिंग है. जानें जुबैर खान ने क्या बोला-

Advertisement

जुबैर बोले- Bigg Boss के निर्माताओं ने कहा था लड़ाई और गालियां देने को, खोले कई राज

'तू मुझे कुछ भी बोलने वाला होता कौन है, तू शर्ट उतारकर नाचता है तुझे किसी ने कहा है ऐसा करने के लिए, तूने मेरी रिपोर्ट निकाली है ना अब मैं निकालूंगा तेरी रिपोर्ट, मैं आखिर तक तेरी बजाता रहूंगा. मैं एजाज खान या विवेक ओबरॉय नहीं हूं. तूने अपनी इमेज कार एक्सीडेंट केस के बाद बदली है जब तुझे बोला गया कि तू बहुत बैड बॉय बन गया फिर तूने एक गुड इमेज बनाई. और बींग ह्यूमन के नाम तू क्या करता है सब जानता हूं मैं, तू इंडस्ट्री में क्या करता है किस भाई के पास जाता, किस हीरोइन के साथ जाता है सब रिपोर्ट है तेरे पास.'

जुबैर ने कहा-सलमान किस भाई के पास और किस हीरोइन के साथ जाता है सब रिपोर्ट है'

बता दें कि शनिवार को बिग बॉस 11 में वीकेंड का वार में सलमान की डांट के बाद जुबैर शो के दौरान ही सिर पकडे बैठे नजर आए थे. बताया जा रहा है कि बाद में टेंशन में जुबैर ने ज्यादा दवाइयां खा ली थीं. जुबैर को अस्पताल में भर्ती कराया गया. रविवार को शो के दौरान सलमान ने जुबैर के शो से एविक्ट होने की बात बताई थी.

Advertisement

मैं विवेक ओबरॉय नहीं, सलमान मुझे हल्के में ना लें: जुबैर खान

जुबैर ने यह भी कहा, बिग बॉस को रियलिटी शो कहना गलत है, क्योंकि कंटेस्टेंट को दो दिन बाद लड़ाई करने को कहा जाता है. साथ ही अपने साथियों को गालियां देने के लिए भी उकसाया जाता है. शो के निर्माता पहले भरोसा दिलाते हैं कि हम आपकी गालियां एडिट कर देंगे, लेकिन ऐसा नहीं होता है. वे आपकी गालियां टीआरपी पाने के लिए इस्तेमाल करते हैं. 

Advertisement
Advertisement