scorecardresearch
 

शाहरुख खान के खिलाफ एक और फतवा जारी

शाहरुख खान द्वारा मोहम्मद साहब के बारे में कथित रूप में विवादास्‍पद टिप्‍पणी किए जाने को लेकर एक इस्‍लामिक संगठन ने फतवा जारी कर दिया है.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

दारुल उलूम मजहर ए इस्लाम ने पैगम्बर मोहम्मद साहब की कथित रुप से हिटलर के साथ तुलना करने के आरोप में सिने अभिनेता शाहरुख खान के विरुद्ध फतवा जारी कर दिया है. हालांकि शाहरुख ने इस तरह की किसी टिप्पणी करने से इनकार किया है.

बेहद संगीन है आरोप
मुफ्ती मोहम्मद शोएब रजा कादरी और मुफ्ती मुतिउर्रहमान ने अपने फतवे मे कहा है कि शाहरुख पर मोहम्मद साहब के बारे में जिस तरह की टिप्पणी करने का आरोप है, उस तरह की टिप्पणी करने वाले को काफिर करार देते हुए इस्लाम से खारिज कर दिया जाता है. दारुल उलूम मजहर ए इस्लाम के दोनों मुफ्तियों ने यह फतवा मौलाना अदनान रजा कादरी के एक प्रश्न पर जारी किया है.

इस्लामिक राष्ट्र में सजा-ए-मौत भी मुमकिन 
फतवे में कहा गया है कि किसी इस्लामिक राष्ट्र में इस तरह की टिप्पणी करने वाले व्यक्ति को मौत की सजा दी जाती है और किसी काफिर को किसी इस्लामी कब्रिस्तान में दफनाये जाने पर भी रोक है. फतवे मे यह भी कहा गया है कि यदि इस तरह का बयान देने वाला व्यक्ति तौबा कर लेता है, तो उसे पुन: इस्लाम धर्म मे शामिल किया जा सकता है.

शाहरुख का विवादास्‍पद टिप्‍प‍णी से इनकार
बहरहाल, शाहरुख ने अपने हवाले से एक पत्रिका में छपी मोहम्मद साहब के बारे में कथित आपत्तिजनक टिप्पणी से इनकार किया है. पत्रिका ने भी स्पष्टीकरण जारी कर कहा है कि शाहरुख के साक्षात्कार में उनकी उक्त टिप्पणी गलत ढंग से छप गयी थी.

Advertisement
Advertisement