scorecardresearch
 

'SOTY 2' के सेट पर हुआ हादसा, बाल-बाल बचीं अनन्या पांडे

एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इन दिनों अनन्या मसूरी में अपनी फिल्म की शूट‍िंग में बिजी चल रही हैं.

Advertisement
X
अनन्या पांडे
अनन्या पांडे

एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इन दिनों अनन्या मसूरी में अपनी फिल्म की शूट‍िंग में बिजी चल रही हैं. डीएनए की रि‍पोर्ट के मुताब‍िक प‍िछले दिनों शूटिंग के दौरान फिल्म की एक्ट्रेस अनन्या गंभीर हादसे का श‍िकार होने से बाल-बाल बच गईं. दरअसल, एक सीन में अनन्या को ड्राइव करते हुए एक्ट पूरा करना था. लेकिन अचानक से गाड़ी का कंट्रोल अनन्या के हाथ से छूट गया और गाड़ी पेड़ से टकरा गई.

PHOTOS: रेस्टोरेंट पहुंचीं अनन्या पांडे, ऐसा था कैजुअल लुक

शूट पर मौजूद सभी सदस्य इस बात से हैरान थे कि अनन्या ड्राइव‍िंग अच्छी कर लेती है फिर भी कंट्रोल कैसे छूटा. फिलहाल अनन्या अभी ठीक हैं. आगे कोई हादसा नहीं हो इसके लिए एक स्पेशल टीम शूट‍िंग के दौरान सभी सदस्यों का खास ध्यान रख रही है.

Advertisement

अनन्या पांडे का डेनिम लुक HIT, PHOTOS

बता दें करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया भी अनन्या के साथ नजर आएंगे. उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म भी पिछली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर की तरह ह‍िट साब‍ित हो. फिल्म को पुनीत मल्होत्रा डायरेक्ट कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement