scorecardresearch
 

नमक फैक्टरी में आलिया भट्ट बनीं वीरा

मुंबई और डायरेक्टर पिता की नाजो-नखरों और ऐशो-आराम से पली-बढ़ी बिटिया आलिया भट्ट को हाइवे की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा करना पड़ा जिसकी उन्होंने कभी कल्पना तक नहीं की थी.

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट

मुंबई और डायरेक्टर पिता की नाजो-नखरों और ऐशो-आराम से पली-बढ़ी बिटिया आलिया भट्ट को हाइवे की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा करना पड़ा जिसकी उन्होंने कभी कल्पना तक नहीं की थी. आलिया को राजस्थान के सांभर स्थित नमक की फैक्टरी में शूटिंग करनी पड़ी है.

आलिया कहती हैं, ‘हाइवे मुझे ऐसी अनोखी जगहों पर लेकर गई है जिनके बारे में मैं कभी सोच भी नहीं सकती थी. सांभर की नमक फैक्टरी मेरे लिए बहुत ही खूबसूरत और अजीबोगरीब अनुभव थी. वहां मैंने अपना जन्मदिन भी मनाया. यही वह जगह थी जहां मैंने वीरा की तरह महसूस किया.’

हाइवे को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया है और फिल्म की शूटिंग उत्तर भारत के छह राज्यों में हुई हैं. फिल्म में रणदीप हुड्डा उनके हीरो हैं. इसमें कोई दो राय नहीं कि आलिया जैसी नई अदाकारा के लिए यह एक्सपीरियंस झन्नाटेदार रहा है.

Advertisement
Advertisement