scorecardresearch
 

बेटी से शेव करवाते हुए अक्षय ने शेयर किया VIDEO, बेटी के बर्थडे पर बोले-तुम बड़ी मत होना

बेटी नितारा के बर्थडे के मौके पर अक्षय कुमार ने शेयर किया क्यूट वीडियो, देखें.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

अक्षय कुमार की आंखों का तारा उनकी बेटी नितारा का आज(25 सितंबर) जन्मदिन है. इस मौके पर अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर बेटी के साथ एक शानदार वीडियो शेयर किया है.

चीन में दस हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होगी ये भारतीय फिल्म, ये है वजह

वीडियो में अक्षय कुमार नितारा के साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो में नितारा को अक्षय के चेहरे पर शेविंग क्रीम लगाते हुए देखा जा सकता है. अक्षय कुमार ने इस वीडियो को शेयर करते हुए एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है, उन्होंने लिखा है-'मेरा सबसे फेवरेट पार्ट हर रोज यही होता है, जब मेरी बेटी मेरी शेविंग करती है, कीमती पल, हैप्पी बर्थडे मेरी बेटी, तुम प्लीज बड़ी मत होना स्वीटहार्ट.'

My favourite part of every day...my daughter shaving me at the sink, precious times, priceless moments! Happy Birthday my Princess 👑 One request, please don't grow up sweetheart 💖

Advertisement

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

पांच साल की बेटी नितारा के लिए अक्षय और ट्विंकल का प्यार किसी से छिपा नहीं हैं. दोनों ही एक्टर्स अपनी बेटी को लाइमलाइट से दूर रखने की कोशि‍श में नजर आते हैं. अक्षय बेटी नितारा के साथ समय बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ते यहां तक कि हाल ही में अक्षय कुमार ने फिल्म गोल्ड की शूटिंग के दौरान भी नितारा को अपने साथ ही रखा. जब ट्विंकल यूरोप ट्र‍िप पर थीं तब अक्षय ही बेटी नितारा की देखरेख का जिम्मा अक्षय संभाल रहे थे.

बॉलीवुड के रुस्तम पहुंचे स्वर्ण मंदिर, कहा- ख्वाब जैसा लग रहा है

ये पहली बार नहीं है जब अक्षय ने नितारा संग इस तरह के शानदार पल का वीडियो शेयर किया है, इससे पहले भी अक्षय नितारा संग कई मजेदार वीडियो पोस्ट करते रहे हैं. कुछ दिन पहले अक्षय ने नितारा संग पार्क आउटिंग का वीडियो भी शेयर किया था.

‪Daddy's day out gone wrong 😬🙈😂 #ParentLife ‬

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही गोल्ड फिल्म और रजनीकांत के साथ 2.0 में नजर आने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement