scorecardresearch
 

इरफान खान के साथ लौटी AIB की टीम

AIB (ऑल इंडिया ब****) ने वापसी की है. इस बार उनके साथ एक्टर इरफान खान नजर आ रहे हैं और वह भी उनके रंग में रंगे हुए हैं. एआइबी है तो इसमें गाली तो होना लाजमी है और खुद एक्टर इरफान भी बखूबी गालियों का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
Irrfan Khan
Irrfan Khan

AIB (ऑल इंडिया ब****) ने वापसी की है. इस बार उनके साथ एक्टर इरफान खान नजर आ रहे हैं और वह भी उनके रंग में रंगे हुए हैं. एआइबी है तो इसमें गाली तो होना लाजमी है और खुद एक्टर इरफान भी बखूबी गालियों का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहे हैं.

एआइबी के इस वीडियो में बॉलीवुड की 100 करोड़ी फिल्मों का मजाक बनाया जा रहा है और आइटम सॉन्ग की बखिया उधेड़ी गई हैं. इस वीडियो का नाम है, एआइबीः एवरी बॉलीवुड पार्टी सॉन्ग फीट.

इरफान की इस वीडियो से यह भी पता चलता है कि 'लंचबॉक्स' को ऑस्कर मिला था (व्यंग्य करते हुए). 'लंचबॉक्स' क्यों बनी यह भी बताया जाता हैः 'लंचबॉक्स' खत्म करने के बाद आदमी कहां जाता है, टॉयलेट...और इरफान ने उस पर भी फिल्म बना दी...'पीकू'.

इरफान कहते हैं कि मकबूल को देखकर शेक्सपियर ने उनसे कहा था कि इरफान $@#$$ तूने $@#$$ . क्रिस्टोफर नोलन और मार्टिन स्कॉरशिजी को लेकर भी इसमें तंज कसा गया है. इरफान खान और AIB की टीम पर एक पार्टी  सॉन्ग भी शूट किया गया है.

AIB टीम संग एक्टर इरफान खान का पार्टी सॉन्ग लिंक:

Advertisement

https://www.youtube.com/watch?v=r3nhttUMhrI&sns=fb

Advertisement
Advertisement