scorecardresearch
 

AIB विवाद: दीपिका पादुकोण की गिरफ्तारी पर लगी रोक

AIB रोस्ट कार्यक्रम को लेकर मुसीबत में फंसी दीपिका पादुकोण की गिरफ्तारी पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है. दीपिका ने अपने खिलाफ इस मामले में हुई FIR को रद्द करने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण

AIB रोस्ट कार्यक्रम को लेकर मुसीबत में फंसी दीपिका पादुकोण की गिरफ्तारी पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है. दीपिका ने अपने खिलाफ इस मामले में हुई FIR को रद्द करने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी.

हाई कोर्ट ने इस मामले में दीपिका की गिरफ्तारी पर 16 मार्च तक रोक लगा दी है. इसी दिन दीपिका की याचिका पर सुनवाई होगी. अदालत इसी तरह की राहत करन जौहर, अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह को पहले ही दे चुकी है. इन सभी सितारों पर एआईबी के शो में अश्लील भाषा इस्तेमाल करने का आरोप लगा है.

दीपिका ने अपने खिलाफ पुणे और मुंबई में हुई FIR को रद्द करने के लिए दो याचिकाएं दायर की हुई हैं. उनके वकील अमित नायक ने हाई कोर्ट में दलील दी कि दीपिका दर्शकों के बीच बैठी हुई थीं, उन्होंने शो में हिस्सा नहीं लिया. अदालत ने पुणे और मुंबई में हुई दोनों FIR को जोड़ दिया है और इसे रद्द करने की याचिका पर महाराष्ट्र सरकार से जवाब मांगा है.

Advertisement
Advertisement