scorecardresearch
 

आदित्य पंचोली के बयान से दुखी पत्नी जरीना ने घर छोड़ा

कंगना रनोट और आदित्य पंचौली का नाम एक बार फिर जोड़ा जा रहा है जिसके बाद आदित्य पंचौली की पत्नी जरीना वहाब ने उनका घर छोड़ दिया है...

Advertisement
X
आदित्य पंचोली और जरीना वहाब
आदित्य पंचोली और जरीना वहाब

कंगना रनोट को लेकर अध्ययन सुमन के विवादित इंटरव्यू के बाद बॉलीवुड में यह मुद्दा और भी गरमा गया है. इसी कड़ी में हाल ही में एक और मामला सामने आया है. कंगना रनोट को लेकर अध्ययन ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं और उन्होंने इस विवाद में आदित्य पंचौली का नाम लेते हुए कहा कि जब कंगना उनके साथ थी आदित्य ने उन्हें धमकाया भी था.

इस बयान के बाद मामला तब बिगड़ गया जब हाल ही में 'बागी' फिल्म की स्क्रीनिंग में आदित्य से उनके और कंगना के रिश्ते को लेकर अध्ययन सुमन के बयान के बारे में पूछा गया तो आदित्य ने कहा कि कौन है वो? किसके बारे में बात कर रहे हो? उसको लेकर आ रे तू? इस विवाद के बाद आदित्य की पत्नी और अदाकारा जरीना वहाब अपनी बेटी सना को लेकर घर छोड़कर चली गई हैं.

Advertisement

बाद में आदित्य पंचौली ने सफाई देते हुए कहा कि जब उनसे सवाल पूछा गया तो उनके चेहेरे पर लाइट पड़ रही थी और वह बात उन्होंने उस लाइट मैन के लिए कही थी ना कि अध्ययन सुमन के लिए. अब बात जो भी रही हो लेकिन मीडिया रिपोर्ट से मुताबिक आदित्य पंचौली और कंगना का रिश्ता तो था और पहले भी जरीना वहाब की आदित्य से अलग रहने की खबरें सामने आईं थीं.

Advertisement
Advertisement