scorecardresearch
 

गायब हुए जेठालाल-बबीता जी, फिर कैसे बढ़ी 'तारक मेहता...' की TRP? भिड़े ने खोला राज

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' लगातार तीन हफ्तों से टीआरपी चार्ट पर छाया हुआ है. इस शो में आत्मराम तुकाराम भिड़े का रोल प्ले करने वाले मंदार चंदवादकर ने शो के टीआरपी लिस्ट में टॉप पर रहने को लेकर रिएक्शन दिया है.

Advertisement
X
एक्टर मंदार चंदवादकर (Photo: Yt/Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)
एक्टर मंदार चंदवादकर (Photo: Yt/Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' लगातार तीन हफ्तों से टीआरपी चार्ट पर छाया हुआ है. इस शो ने बाकी सभी हिंदी सीरियल्स को पीछे छोड़ दिया है. इस शो में आत्मराम तुकाराम भिड़े का रोल प्ले करने वाले मंदार चंदवादकर ने शो के टीआरपी लिस्ट में टॉप पर रहने को लेकर रिएक्शन दिया है. इसके अलावा उन्होंने शो छोड़ने वालों पर तंज कसते हुए कहा, 'सब कुछ होने के बावजूद शो ने अपनी जगह बनाए रखी है'.

ईटाइम्स से बात करते हुए मंदार ने कहा, 'हमें इस पर गर्व है कि 17 साल बाद भी हमें फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है. वे अभी भी हमसे उतना ही प्यार करते हैं, जितना शुरुआत में करते थे. शो अभी टीआरपी के मामले में अच्छा परफॉर्मेंस कर रहा है और ये बड़ी उपलब्धि है. 17 साल पूरे होने और 18वें साल में एंट्री करने के लिए मैं पूरी टीम को बधाई देना चाहता हूं. इतने सालों में कई लोग आए और गए लेकिन इस शो ने हमेशा अपनी जगह बनाए रखी है. इन सब के पीछे सबसे बड़ी वजह हमारे डायरेक्टर असित कुमार मोदी हैं. वह आज भी हर दिन लेखकों के साथ बैठते हैं और हर कहानी और हर किरदार पर बारीकी से काम करते हैं.'

भूतनी ट्रैक लोगों को आ रहा पसंद- मंदार
मंदार ने आगे कहा कि ये शो टीआरपी लिस्ट में टॉप पर है क्योंकि लोगों को हाल फिलहाल का भूतनी ट्रैक काफी पसंद आ रहा है. ऑडियंस गोकुलधामवासियों को मुसीबत में देखना पसंद करते हैं. भूतनी ट्रैक को मिल रहे रिएक्शन कमाल की है. इस पर फैंस रील्स और मीन्स बना रहे हैं. 

Advertisement

वहीं मंदार ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का अपकमिंग एपिसोड में एक बड़े ट्विस्ट को लेकर भी वादा किया और कहा, 'हम क्लाइमेक्स में एक बड़े ट्विस्ट की तैयारी कर रहे हैं. हर एपिसोड के साथ चीजें मजेदार होती जा रही है. इस ट्रैक को यूनिक बनाने वाली खास बात ये है कि पहली बार इसमें सिर्फ एक लड़की है, लेकिन उसके बारे में दो बिल्कुल अलग नजरिए हैं, और यहीं से कॉमेडी और कन्फ्यूजन की शुरुआत होती है.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement