scorecardresearch
 

Uorfi Javed Photo: उर्फी जावेद ने रस्सी से बनाई स्कर्ट, यूजर बोले- क्या-क्या देखना पड़ता है...

उर्फी का नया लुक सामने आया है, जहां वो येलो कलर के मोनोकिनी में नजर आ रही हैं. जिसके ऊपर उन्होंने कुछ तो रस्सी जैसा लपेटा है, लेकिन उसे समझाने के लिए हमें शब्द नहीं मिल पा रहे हैं.

Advertisement
X
उर्फी जावेद
उर्फी जावेद

उर्फी जावेद (Uorfi javed) कब क्या कर जाएं, ये किसी को पता नहीं हो सकता. उनका स्टाइल, फैशन सेंस सब लाजवाब है. अपने अतरंगी आउटफिट्स से फैशन वर्ल्ड में एक नया बार सेट करने वाली उर्फी जावेद आ गई हैं, एक बार फिर नया फैशन लेकर, एक नए लुक के साथ. जिसे समझ पाना आपके और हमारे बस की बात तो है ही नहीं, लेकिन हर बार की तरह वो इस बार भी कहर ही ढा रही हैं. 

उर्फी ने नए लुक में बिखेरी कातिल अदाएं
उर्फी का नया लुक सामने आया है, जहां वो येलो कलर की मोनोकनी में नजर आ रही हैं. अपने इस लुक को यूनीक स्टाइल देते हुए उर्फी ने रस्सी से बनी स्कर्ट पहनी है. मेकअप की बात करें तो उर्फी का स्टाइल हमेशा की तरह ऑन-प्वाइंट है. नीट और न्यूड मेकअप में उर्फी गजब लग रही हैं. उर्फी ने टाइट पोनीटेल बनाई है और हाई हील्स के साथ पूरे लुक को कम्पलीट किया है. 

उर्फी जावेद का ये लुक देखने के बाद कुछ इंटरनेट यूजर्स ये सोचकर हैरान हैं कि आखिर अदाकारा रोजाना अपने लिए अलग-अलग लुक कहां से ढूंढ निकालती हैं. कईयों ने उर्फी जावेद को ट्रोल भी किया है. सड़कों पर इतने बोल्ड आउटफिट के साथ चलने को लेकर ट्रोल किया है.

उर्फी जावेद बेहद बिंदास नेचर की हैं, ये तो उनके अब तक के लुक्स को देखकर ही समझ आता है. एक्ट्रेस कभी भी किसी भी लुक को फ्लॉन्ट करने में हिचकिचाती नहीं हैं. अपने हर एक्सपेरिमेंट को वो बेहद स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट तरीके से कैरी करती हैं. उर्फी के चर्चे अब जोर  शोर से होने लगे हैं. उनके सपोर्ट में कई बड़े सेलेब्स भी खुलकर बात करने लगे हैं और सपोर्ट भी करते हैं. उर्फी के ड्रेसिंग सेंस पर फिल्म स्टार रणवीर सिंह भी कमेंट करने से खुद को नहीं रोक पाए थे. वहीं डिजाइनर मसाबा ने भी उनकी काफी तारीफ की थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement