फिल्म रैप में देखें बुधवार के दिन क्या हुआ खास. संजय दत्त शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं. ये हादसा तब हुआ जब संजय बॉम्ब सीक्वेंस सीन की शूटिंग कर रहे थे उसी दौरान उनको गंभीर चोटें आई हैं. इसके अलावा कटरीना ने कपूर फैमिली से उनके रिश्ते को लेकर बताया था कि क्यों नीतू कपूर उन्हें पसंद नहीं करती हैं.
'इब्राहिम से आया है ब्राह्मण...', विवादित पोस्ट के बाद सिंगर लकी अली ने मांगी माफी, बोले- हिंदू भाई-बहनों से प्यार है मुझे
लकी अली उन सेलेब्स में हैं, जिन्हें हमेशा ही फैंस का बेशुमार प्यार मिलता रहा है. अब लकी भले ही ज्यादा गाने नहीं गाते हैं, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग बरकरार है. रविवार, 9 अप्रैल को उन्होंने 'ब्राह्मण' शब्द को लेकर एक पोस्ट शेयर की, जिस पर काफी विवाद हुआ. अब उन्होंने उस पर माफी मांगी है.
संजय दत्त को लगी चोट, फिल्म KD के बॉम्ब सीक्वेंस सीन के दौरान हुआ हादसा, रोकना पड़ा शूट
संजय दत्त शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं. ये हादसा तब हुआ जब संजय बॉम्ब सीक्वेंस सीन की शूटिंग कर रहे थे उसी दौरान उनको गंभीर चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि, संजय की कोहनी, हाथ और चेहरे पर काफी चोटें लगी हैं. इस घटना के बाद फिल्म की शूटिंग पर भी रोक दी गई है.
बुमराह ने उड़ाया 'लाल सिंह चड्ढा' के बॉक्स ऑफिस का मजाक, आमिर ने किया रिएक्ट
आमिर और जसप्रीत का यह एड फेंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म Dreams11 पर टेलिकास्ट हुआ है. दोनों की केमिस्ट्री पर लोग काफी बात कर रहे हैं. दरअसल, एड में जसप्रीत, आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन का मजाक उड़ाते दिख रहे हैं.
कटरीना को क्यों पसंद नहीं करती थीं नीतू कपूर? एक्ट्रेस बोलीं- 'ऐसी चर्चा है तो मेरी गलती है'
कटरीना ने कपूर फैमिली से उनके रिश्ते को लेकर बताया था कि क्यों नीतू कपूर उन्हें पसंद नहीं करती हैं. कटरीना ने कहा- अगर ऐसा है तो ये सिर्फ मेरी ही गलती है. वो एक बहुत स्ट्रॉन्ग लेडी है, बहुत अच्छी इंसान हैं.
आमिर की किस फिल्म से डर गए थे करण जौहर? देश छोड़कर चले गए थे लंदन
ऑटोबायोग्राफी 'एक अनोखा लड़का' में बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'कुछ कुछ होता है' उनकी लाइफ का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट थी. इस फिल्म ने उनकी जिंदगी का रुख बदल दिया था. फिल्म की सक्सेस के बाद उनके पास पैसा, गाड़ी, घर और महंगी घड़ी-कपड़े सबकुछ आ चुका था.