scorecardresearch
 

कटरीना को क्यों पसंद नहीं करती थीं नीतू कपूर? एक्ट्रेस बोलीं- 'ऐसी चर्चा है तो मेरी गलती है'

कटरीना ने कपूर फैमिली से उनके रिश्ते को लेकर बताया था कि क्यों नीतू कपूर उन्हें पसंद नहीं करती हैं. कटरीना ने कहा- अगर ऐसा है तो ये सिर्फ मेरी ही गलती है. वो एक बहुत स्ट्रॉन्ग लेडी है, बहुत अच्छी इंसान हैं. 

Advertisement
X
कटरीना कैफ, नीतू कपूर
कटरीना कैफ, नीतू कपूर

नीतू कपूर के किए एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद से ही यूजर्स अपनी-अपनी राय बना रहे हैं. ये विवाद और गहरा गया जब कटरीना कैफ की मां ने भी एक पोस्ट किया, और लोगों ने उसे नीतू के पोस्ट का जवाब माना. लेकिन अब इन सब के बीच एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जहां कटरीना सभी बातों का इल्जाम खुद पर लेती दिख रही हैं. वीडियो में कटरीना ने बताया कि क्यों नीतू कपूर उन्हें पसंद नहीं करती हैं. 

सब कटरीना की गलती

एक बार इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शामिल हुईं कटरीना ने कपूर फैमिली से उनके रिश्ते को लेकर बात की थी. कटरीना ने इस अफवाह पर रिएक्ट करते हुए बताया कि क्यों नीतू कपूर उन्हें पसंद नहीं करती हैं. कटरीना ने कहा- अगर ऐसा है तो ये सिर्फ मेरी ही गलती है. वो एक बहुत स्ट्रॉन्ग लेडी है, बहुत अच्छी इंसान हैं. 

कटरीना ने कहा- मैं हैरान हूं कि इस तरह की अफवाहें भी उड़ती हैं. लेकिन मैं सच कहूं तो, इस रूमर का अगर कोई एक इंसान जिम्मेदार है तो वो मैं हूं. मैं सारी जिम्मेदारी लेती हूं. आप अगर जानना चाहते हैं क्यों तो, वजह पिछले 8 और 9 साल की है. मैंने हमेशा से यही चाहा है कि मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में पब्लिकली कमेंट ना करूं. चाहे कुछ भी हो, चाहे वो मेरी जिंदगी से जुड़े उस आदमी के बारे में ही क्यों ना हो. 

Advertisement

कटरीना ने आगे कहा- क्योंकि मुझे लगता है, ये मेरे लिए ज्यादा आसान है. इसका कोई कारण नहीं है. मैं बहुत सेंसिटिव इंसान हूं. मुझे समय लगता है, सच को एक्सेप्ट करने में, और हर तरह से आपको जो सबसे पहले नुकसान पहुंचाता है, वो है प्यार. क्योंकि मैंने अपने आसपास की चीजों को इतनी कड़ी सुरक्षा में रखा है, तो लोग अक्सर आपकी इंटेन्शन पर शक करने लगते हैं. 

नीतू-ऋषि को बेहद पसंद करती हैं कटरीना

इसी के साथ कटरीना ने नीतू कपूर और ऋषि कपूर के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा- अगर आप मुझसे रणबीर की मां और पापा से रिश्ते के बारे में पूछेंगे तो, मैं सच बताती हूं. एक पर्सन और एक्ट्रेस के तौर पर वो इतनी अच्छी इंसान हैं, कि आप उनसे प्यार किए बिना नहीं रह पाएंगे. वो बहुत जिंदादिल और स्ट्रॉन्ग लेडी हैं. बल्कि मैं रणबीर की फैमिली के जितने भी लोगों से मिली हूं, सभी बहुत अच्छे हैं. ऋषि जी, जिनके साथ मैंने नमस्ते लंदन में काम किया है. हमारी बहुत अच्छी बॉन्डिंग थी. वो मुझे अक्सर डिनर पर ले जाते थे. 

क्यों रणबीर के पुराने रिश्तों की हो रही चर्चा? 

अब ये सारा मामला फ‍िर से उठा है नीतू के एक इंस्टा पोस्ट की वजह से. इसमें उन्होंने लिखा था कि- क्योंकि उसने आपको 7 साल तक डेट किया है, इसका मतलब ये नहीं कि वो आपसे शादी करेगा. मेरे अंकल ने 6 साल तक मेडिसिन की पढ़ाई की थी, लेकिन आज वो डीजे हैं. इसके बाद कटरीना की मम्मी सुजैन का भी एक पोस्ट आया, जिसे यूजर्स ने नीतू के पोस्ट का जवाब माना. सूजैन ने लिखा था- मुझे ऐसे संस्कार दिए गए हैं, जहां आप सफाई कर्मचारी को भी वैसे ही इज्जत दो, जैसा कि आप किसी कंपनी के सीईओ को देते हो. 

Advertisement

खैर, कहना गलत नहीं होगा कि जो मामला सोशल मीडिया से उठा था, अब खुद इंटरनेट ने ही उसका जवाब ढूंढ निकाला है. 

 

 

Advertisement
Advertisement