scorecardresearch
 

Film wrap: कंगना के थप्पड़ कांड पर चुप बॉलीवुड, महिला जवान के सपोर्ट में आए सिंगर

फिल्म रैप में जानिए कि शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. सोशल मीडिया पर कंगना के साथ हुई घटना की लोगों ने निंदा की है. फैंस एक्ट्रेस के सपोर्ट में उतरे हैं. लेकिन अभी तक फिल्म इंडस्ट्री से किसी का रिएक्शन इस मामले में नहीं आया है.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

फिल्म रैप में जानिए कि शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. बॉलीवुड एक्ट्रेस और 'मंडी' की सांसद कंगना रनौत के साथ गुरुवार को एक शॉकिंग घटना हुई. इस मामले के बीच अब सिंगर और म्यूजिक कम्पोजर विशाल ददलानी ने बड़ी बात कह दी है. विशाल, सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर के पक्ष में नजर आ रहे हैं.

मेरा सीन क्यों काट दिया? भंसाली से फरीदा जलाल का सवाल, बताया हीरामंडी में ऐसा था सीन
फरीदा जलाल ने बताया कि 'हीरामंडी' के लिए उन्हें जो प्यार मिल रहा है उससे वो बहुत भावुक हैं. उन्होंने बताया कि कैसे भंसाली ने उनकी एक रिक्वेस्ट मानते हुए, उनका किरदार थोड़ा बदल दिया था. मगर शो में उनका एक सीन भी कट गया था, जिसकी वजह उन्हें नहीं पता.

थप्पड़ कांड पर चुप बॉलीवुड, कंगना बोलीं- आतंकी हमले का जश्न मनाने वालों तुम्हारे साथ भी होगा...
सोशल मीडिया पर कंगना के साथ हुई घटना की लोगों ने निंदा की है. फैंस एक्ट्रेस के सपोर्ट में उतरे हैं. लेकिन अभी तक फिल्म इंडस्ट्री से किसी का रिएक्शन इस मामले में नहीं आया है. इससे कंगना बेहद आहत हैं. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट लिख इंडस्ट्री के लोगों को कॉल आउट किया है. हालांकि बाद में एक्ट्रेस ने ये पोस्ट डिलीट कर दी.

Advertisement

शरमिन की ट्रोलिंग पर नाराज हुईं एक्ट्रेस फरीदा जलाल, बोलीं- आप उनसे क्या चाहते थे?
'हीरामंडी' रिलीज होने के बाद से ही, शो में महत्वपूर्ण किरदार निभा रहीं, डायरेक्टर भंसाली की भांजी शरमिन सहगल को उनके काम के लिए काफी ट्रोल किया जा रहा है. अब वेटरन एक्टर फरीदा जलाल ने शरमिन का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि शरमिन के साथ जिस तरह बर्ताव किया जा रहा है, वो उन्हें पसंद नहीं आ रहा.

जब सामने से गुजरीं कंगना, चिराग ने लगाई आवाज, फिर मिले गले, देखें Video
वीडियो में, एनडीए के संसदीय दल की बैठक के लिए पहुंचे चिराग पासवान मीडिया के सामने पोज देते नजर आ रहे हैं लेकिन तभी कंगना वहां से गुजरती हैं. चिराग, कंगना को आवाज देकर रोकते और उन्हें चुनाव में जीत के लिए बधाई देते नजर आ रहे हैं. 

'मैं दूंगा उसे नौकरी', कंगना को थप्पड़ मारने वाली महिला जवान के सपोर्ट में सिंगर विशाल
एक्ट्रेस और पॉलिटिशन कंगना रनौत सुर्खियों में बनी हुई हैं. चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उनके साथ हुए थप्पड़ कांड के बाद लगातार अपडेट सामने आ रही हैं.

Munjya Review: दिलचस्प है 'मुंज्या', डर से उछलने पर करेगी मजबूर, फनी मोमेंट्स जीतेंगे दिल
प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने हॉरर कॉमेडी जॉनर को ऐसा पकड़ा है कि दर्शकों को मजा ही आ गया है. 'स्त्री' और 'भेड़िया' जैसी फिल्मों को लाने के बाद अब दिनेश, डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार के साथ मिलकर फिल्म 'मुंज्या' लेकर आए हैं. कैसी है ये फिल्म जानिए हमारे रिव्यू में.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement