scorecardresearch
 

Film Wrap: सलमान खान की जान को खतरा, उड़ी धर्मेंद्र के बीमार होने की अफवाह

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद हर तरफ हलचल मची हुई है. मुंबई पुलिस इस मामले को लेकर सख्त कदम उठा रही है. दूसरी तरफ सीनियर एक्टर धर्मेंद्र और उनका परिवार झूठी अफवाहों से परेशान हैं. सोमवार के दिन बॉलीवुड, हॉलीवुड, टीवी और रीजनल इंडस्ट्री में क्या-क्या हुआ, जानें हमारे फिल्म रैप में.

Advertisement
X
सलमान खान, धर्मेंद्र
सलमान खान, धर्मेंद्र

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद हर तरफ हलचल मची हुई है. मुंबई पुलिस इस मामले को लेकर सख्त कदम उठा रही है. दूसरी तरफ सीनियर एक्टर धर्मेंद्र और उनका परिवार झूठी अफवाहों से परेशान हैं. सोमवार के दिन बॉलीवुड, हॉलीवुड, टीवी और रीजनल इंडस्ट्री में क्या-क्या हुआ, जानें हमारे फिल्म रैप में. 

सलमान की जान को खतरा, अलर्ट पर पुलिस, फिर भी शूट पर निकले दबंग खान

सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) लगातार चर्चा में बने हैं. सलमान और उनके पिता सलीम खान (Salim Khan) को किसी अनजान शख्स ने जान से मारने की धमकी दी है. किसी ने सलीम और सलमान (Salman Khan Death Threat) के नाम धमकी भरा एक लेटर मुंबई के बांद्रा बैंडस्टैंड प्रोमेनाड में छोड़ा था. इसके लेटर के मिलने के बाद से हलचल मची हुई है. 

Urfi Javed ने ठुकराया Mika Singh का रिश्ता! सिंगर की दुल्हन बनने से इंकार, बोलीं- कभी नहीं करूंगी नेशनल TV पर शादी

बहुत जल्द सिंगर मीका सिंह के स्वयंवर शो का आगाज होने वाला है. मीका सिंह को उनके सपनों की राजकुमारी मिलने वाली है. मीका की दुल्हनियां बनने के लिए देशभर की लड़कियों के प्रपोजल आ रहे हैं. अब इनमें से कौन मीका के दिल को भाएगी इसका जल्द पता चल जाएगा. इस बीच एक और हसीना और ग्लैम गर्ल के मीका के शो में पार्टिसिपेट करने  की खबरें हैं. ये खूबसूरत हसीना है उर्फी जावेद.

Advertisement

Dharmendra की तबीयत को लेकर फैल रही झूठी खबरें, Bobby Deol बोले- पापा एकदम ठीक हैं

बॉलीवुड गलियारों में दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की खराब तबीयत को लेकर खबरें सर्कुलेट हो रही हैं. चर्चा है कि धर्मेंद्र की तबीयत ठीक नहीं है. जिसकी वजह से उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. धर्मेंद्र की हालत नाजुक बताई जा रही है. धर्मेंद्र के अस्पताल में एडमिट होने की इन खबरों की सच्चाई अब सामने आ चुकी है. क्योंकि एक्टर के बेटे बॉबी देओल ने रिएक्ट किया है.

Shloka Mehta Style : शीश पट्टी, सिल्क साड़ी में अंबानी परिवार की बड़ी बहू का एलिगेंट स्टाइल, Photos

अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता और बड़े बेटे आकाश अंबानी ने 5 जून को मुंबई में राधिका मर्चेंट के अंरगेत्रम सेरेमनी में बेहद शानदार और स्टाइलिश एंट्री की. जियो वर्ल्ड सेंटर में ऑर्गनाइज इस प्रोग्राम में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी मौजूद थे. राधिका मर्चेंट मुकेश और नीता अंबानी की होने वाली छोटी बहू है. राधिका एक ट्रेंड क्लासिकल डांसर हैं. उन्होंने अपने अरंगेत्रम सेरेमनी में अपने दिलकश परफॉर्मेंस से सभी व्यूवर्स का दिल जीत लिया. 

Samrat Prithviraj Box Office Collection Day 3: अक्षय कुमार की फिल्म ने पकड़ी रफ्तार, शानदार रही तीसरे दिन की कमाई

Advertisement

अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की ऐतिहासिक वॉर ड्रामा फिल्म सम्राट पृथ्वीराज का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड अच्छा रहा. वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी पर बेस्ड अक्षय की फिल्म 3 जून को रिलीज हुई. फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से काफी कम कमाई की थी. लेकिन फिर वीकेंड पर छुट्टी का फिल्म को फायदा मिला और शनिवार के दिन फिल्म की कमाई में उछाल देखी गई. अब सम्राट पृथ्वीराज  के तीसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है, जिसे जानकर अक्षय के फैंस के चेहरे खिल उठेंगे. 

 

 

Advertisement
Advertisement