
सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) लगातार चर्चा में बने हैं. सलमान और उनके पिता सलीम खान (Salim Khan) को किसी अनजान शख्स ने जान से मारने की धमकी दी है. किसी ने सलीम और सलमान (Salman Khan Death Threat) के नाम धमकी भरा एक लेटर मुंबई के बांद्रा बैंडस्टैंड प्रोमेनाड में छोड़ा था. इसके लेटर के मिलने के बाद से हलचल मची हुई है. तो दूसरी तरफ इस सबके बीच सलमान खान अपने काम में व्यस्त चल रहे हैं.
हैदराबाद जाएंगे सलमान खान
सलमान खान पिछले कुछ दिनों से अबू धाबी में IIFA Awards 2022 के लिए गए हुए थे. वह रविवार को मुंबई वापस आए हैं. सलमान को इसके बाद अंबानी परिवार की अरंगेत्रम सेरेमनी में देखा गया था. सोमवार सुबह सलमान खान बांद्रा में अपने घर गैलेक्सी अपार्टमेंट्स (Galaxy Apartments) जाते देखे गए. अब खबर आई है कि सलमान खान जल्द ही अपनी फिल्म कभी ईद कभी दिवाली (Kabhi Eid Kabhi Diwali) की शूटिंग के लिए हैदराबाद निकल गए हैं.
एक्टर से जुड़े एक सूत्र ने बताया था कि फिल्म कभी ईद कभी दिवाली का अगले शिड्यूल हैदराबाद में शूट होना है. इसीलिए सलमान और उनकी पूरी टीम वहां जाने वाली है. यह शिड्यूल 25 दिनों का होगा. इसके बाद सलमान मुंबई वापस आएंगे और टाइगर 3 के शेड्यूल को ज्वाइन करेंगे. अब मुंबई के कलीना एयरपोर्ट से सलमान खान की फोटोज सामने आई हैं.

Salman Khan को मिली धमकी से सहमा खान खानदान! मिलने पहुंचे अरबाज-सोहेल खान
मुंबई पुलिस कर रही है मामले की जांच
धमकी मिलने के बाद से मुंबई पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सिक्योरिटी बढ़ा दी है. इस मामले पर पुलिस ने शिकायत भी दर्ज कर ली है. 6 जून की सुबह सलमान खान के घर मुंबई पुलिस की टीम भी पहुंची थी. मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर विश्वास नागरे पाटिल और डीसीपी मंजुनाथ शेंगे ने सलमान के घरवालों से पूछताछ भी की थी.
मुंबई पुलिस के सूत्र ने बताया है कि इस मामले में सलीम खान को मिलाकर चार लोगों के बयान दर्ज कर लिये गए हैं. सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को धमकी मिलने से उनका परिवार काफी परेशान हो गया है. सलमान के भाई सोहेल खान और अरबाज खान गैलेक्सी अपार्टमेंट उनसे मिलने पहुंच थे. गैलेक्सी के बाहर से दोनों के फोटोज सामने आए.
Salman Khan को मिली धमकी, एक्शन में मुंबई पुलिस, दर्ज होगा एक्टर का बयान
जान से मारने की मिली धमकी
5 जून को सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को जान से मारने की धमकी वाला लेटर मिला था. यह लेटर सलीम और उनके बॉडीगार्ड्स को मुंबई के बांद्रा के बैंडस्टैंड प्रोमेनाड में मिला था. सलीम रोज सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए अपने बॉडीगॉर्ड संग जाते हैं. वॉक के बाद उनके बैठने की जगह फिक्स है. जिस बेंच पर सलीम खान वॉक के बाद बैठते हैं वहीं यह लेटर उनके बॉडीगार्ड ने देखा था. इसके बाद सलीम ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए लेटर उन्हें सौंप दिया था. मामले की जांच लगातार चल रही है.