scorecardresearch
 

Dharmendra की तबीयत को लेकर फैल रही झूठी खबरें, Bobby Deol बोले- पापा एकदम ठीक हैं

बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र को लेकर एक बुरी खबर फैल रही है. कहा जा रहा है कि दिग्गज एक्टर को तबीयत खराब होने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस खबर की सच्चाई अब सामने आ चुकी है. बॉबी देओल ने पिता के अस्पताल में भर्ती होने की खबरों को गलत बताया है.

Advertisement
X
धर्मेंद्र
धर्मेंद्र
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 86 साल के हैं धर्मेंद्र
  • धर्मेंद्र नहीं हैं बीमार
  • बॉबी देओल ने बताई सच्चाई

बॉलीवुड गलियारों में दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की खराब तबीयत को लेकर खबरें सर्कुलेट हो रही हैं. चर्चा है कि धर्मेंद्र की तबीयत ठीक नहीं है. जिसकी वजह से उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. धर्मेंद्र की हालत नाजुक बताई जा रही है. धर्मेंद्र के अस्पताल में एडमिट होने की इन खबरों की सच्चाई अब सामने आ चुकी है. क्योंकि एक्टर के बेटे बॉबी देओल ने रिएक्ट किया है.

बॉबी ने दिया पिता का हेल्थ अपडेट

इंडिया टुडे डॉट इन से बातचीत में बॉबी देओल ने पिता धर्मेंद्र को तबीयत को लेकर चुप्पी तोड़ी है. एक्टर ने इन सभी खबरों को गलत बताते हुए कहा कि उनके पिता ठीक हैं. बॉबी ने पिता के अस्पताल में एडमिट होने की खबरों को गलत बताया है. एक्टर ने खुलासा किया कि उनके पिता बिल्कुल ठीक हैं और घर पर हैं. बॉबी ने अपने पिता धर्मेंद्र को लेकर दिखाए गए लोगों के प्यार का आभार जताया है. बॉबी का बयान सुनने के बाद धर्मेंद्र के फैंस ने राहत की सांस ली होगी.

पिछले महीने हुए थे अस्पताल में एडमिट

धर्मेंद्र की तबीयत पिछले महीने मई में खराब हुई थी. फिल्म अपने 2 की शूटिंग के वक्त वे घायल हो गए थे. इसके बाद उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में ए़डमिट कराया गया था. डिस्चार्ज होने के बाद धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी सेहत की जानकारी दी थी. 

Advertisement

'तुम्हारा हाल भी मूसेवाला जैसा कर देंगे', धमकी के बाद सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंची पुलिस

86  साल की उम्र में भी एक्टिव धर्मेंद्र

86 साल के धर्मेंद्र इस उम्र में भी ज्यादा से ज्यादा एक्टिव रहने की कोशिश करते हैं. धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय हैं. उनके पोस्ट फैंस के बीच वायरल होते हैं. वे अपने फार्म हाउस में ज्यादातर वक्त गुजारते हैं. फार्म हाउस में खेती करते उनके अनगिनत वीडियोज फैंस के बीच छाए रहते हैं. धर्मेंद्र के ये वीडियो फैंस को फार्मिंग के लिए इंस्पायर करते हैं.

फिल्मों में भी धर्मेंद्र काम कर रहे हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' है. ये करण जौहर के बैनर की फिल्म है. इस मूवी में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं. ये फिल्म 2023 में रिलीज होगी. इसके अलावा धर्मेंद्र अपने दोनों बेटों संग अपने 2 में नजर आएंगे.

Dhaakad के सुपर फ्लॉप होने पर Kangana Ranaut ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 2022 खत्म नहीं हुआ, बहुत उम्मीदें हैं

हिंदी सिनेमा के 'हीमैन' हैं धर्मेंद्र

धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के मोस्ट वर्सेटाइल, टैलेंटेड एक्टर्स में शुमार किए जाते हैं. उन्होंने अपने 5 दशक के करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों  में काम किया है. धर्मेंद्र पद्म भूषण से सम्मानित हैं. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से की थी. जो कि 1960 में रिलीज हुई थी. उनकी सुपरहिट फिल्मों में शोले, अनुपमा,  फूल और पत्थर, गुलामी, चुपके चुपरे, धर्मवीर, बंदिनी, गुड्डी जैसी अनकों मूवीज शामिल हैं. धर्मेंद्र की उनकी पत्नी हेमा मालिनी संग ऑनस्क्रीन जोड़ी सुपरहिट रही. रियल और रील लाइफ, दोनों में ही ये जोड़ी हिट है. हेमा मालिनी से धर्मेंद्र की ये दूसरी शादी है.

Advertisement

INPUT- Nirali Kanabar

Advertisement
Advertisement