scorecardresearch
 

भोजपुरी एक्ट्रेस Nidhi Jha ने कहा 'कोई उनसे प्यार नहीं करता', जानें क्यों?

निधि झा की सबसे अच्छी क्वालिटी ये है कि वो बेहद बिजी होने के बावजूद फैंस के लिये वक्त निकाल लेती हैं. इस बार भी वो अपने चाहने वालों के लिये समय निकालने में कामयाब रहीं. निधि झा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है.

Advertisement
X
निधि झा
निधि झा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भोजुपुरी लुलिया के नाम से मशहूर हैं निधि
  • वीडियो में कही दिल की बात

भोजपुरी इंडस्ट्री की कई ऐसी पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जिनकी पॉपुलैरिटी फैंस के सिर चढ़कर बोलती है. इस लिस्ट में एक्ट्रेस निधि झा का नाम भी शामिल है. निधि झा अकसर अपनी खूबसूरती और शानदार एक्टिंग को लेकर हेडलाइंस में बनी रहती हैं. फैंस के बीच पॉपुलैरिटी को मेंटेन रखने के लिये निधि सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर भी करती रहती हैं.

निधि झा ने शेयर किया वीडियो
निधि झा की सबसे अच्छी क्वालिटी ये है कि वो बेहद बिजी होने के बावजूद फैंस के लिये वक्त निकाल लेती हैं. इस बार भी वो अपने चाहने वालों के लिये समय निकालने में कामयाब रहीं. निधि झा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. एक्ट्रेस की ये इंस्टा रील शहनाज गिल के बोरिंग डे वीडियो पर हैं, जो काफी मजेदार है. 

कौन है Lata Mangeshkar के अंतिम संस्कार में Shah Rukh Khan के साथ पहुंची ये महिला?

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nidhi Jha (@nidhijha05)

वीडियो में निधि झा शहनाज गिल के अंदाज में कहती दिख रही हैं कि कितना बोरिंग दिन है, सच आ बोरिंग डे, सच आ बोरिंग पीपल, कोई बात ही नहीं करता, कोई प्यार ही नहीं करता. वीडियो में निधि झा की क्यूट अदाएं और एक्सप्रेशन देखने वाले हैं. सच कहें, तो कुछ ही इंस्टा रील्स ऐसी होती हैं, जिन्हें बार-बार देखने का मन करता है. ये वीडियो भी कुछ ऐसा ही था. 

Advertisement

सुरों की मल्लिका Lata Mangeshkar को डायमंड से था खास लगाव, पहली सैलरी से खरीदी थी रिंग

भोजपुरी इंडस्ट्री में है नाम का बोलबाल 
निधि झा भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी वक्त से काम कर रही हैं. इसलिये उन्हें भोजुपुरी लुलिया के नाम से भी जाना जाता है. इससे पहले वो इंस्टाग्राम रील में पुष्पा फिल्म का डायलॉग बोलती दिखीं थीं. निधि का ये वीडियो भी फैंस को खूब पसंद आया था. फैंस के इसी प्यार को देखते हुए एक्ट्रेस आये दिन रील बनाना मिस नहीं करतीं. चलो बढ़िया है जी. 

 

Advertisement
Advertisement