scorecardresearch
 

बेकहम के दोस्‍त के प्‍यार में पागल हैं टेलर

हॉलीवुड एक्‍ट्रेस लीव टेलर फुटबॉलर डेविड बेकहम के खास दोस्त डेव गार्डनर को डेट कर रही हैं. वेबसाइट 'www.contactmusic.com' के अनुसार, फिल्म ‘लेफ्टओवर्स’ से मशहूर हुईं टेलर इन दिनों गार्डनर के साथ काफी वक्त बिता रही हैं.

Advertisement
X
लीव टेलर की फाइल फोटो
लीव टेलर की फाइल फोटो

हॉलीवुड एक्‍ट्रेस लीव टेलर फुटबॉलर डेविड बेकहम के खास दोस्त डेव गार्डनर को डेट कर रही हैं. वेबसाइट 'www.contactmusic.com' के अनुसार, फिल्म ‘लेफ्टओवर्स’ से मशहूर हुईं टेलर इन दिनों गार्डनर के साथ काफी वक्त बिता रही हैं. दिलचस्प बात यह है कि गार्डनर इससे पहले गायिका रीटा ओरा को डेट कर चुके हैं. टेलर और गार्डनर की दोस्ती केट मॉस ने कराई थी.

एक सूत्र ने कहा, ‘यही सही बात है. गार्डनर और टेलर एक-दूसरे के प्रेम में पागल हैं. केट ने गार्डनर और टेलर को एक दूसरे से मिलवाया था. केट को लगता है कि वह दोनों साथ में अच्छे लगेंगे.’

सूत्र ने कहा उनके साथ एक अच्छी बात यह है कि दोनों के बच्चे समान उम्र के हैं और वे दोनों ही उम्र के समान पड़ाव से गुजर रहे हैं. इसलिए दोनों को किसी सही व्यक्ति की तलाश हैं, जिसके साथ आगे की जिंदगी बिताई जा सके.

Advertisement
Advertisement