scorecardresearch
 

फेसबुक पर शकीरा के प्रशंसकों की संख्या रिकॉर्ड 10 करोड़ के पार

अंतरराष्ट्रीय पॉप स्टार शकीरा सोशल साइट फेसबुक पर सबसे ज्यादा लोकप्रिय शख्सियत बन गई हैं. फेसबुक पर उनके प्रशंसकों की संख्या 10 करोड़ से भी ज्यादा हो गई है.

Advertisement
X
पॉप स्टार शकीरा
पॉप स्टार शकीरा

अंतरराष्ट्रीय पॉप स्टार शकीरा सोशल साइट फेसबुक पर सबसे ज्यादा लोकप्रिय शख्सियत बन गई हैं. फेसबुक पर उनके प्रशंसकों की संख्या 10 करोड़ से भी ज्यादा हो गई है.

शकीरा की वैश्विक पहचान, उनका प्रशंसकों के साथ संवाद और अपने व्यक्तित्व के कारण वह फेसबुक पर इतनी लोकप्रिय हो सकी हैं. दस करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली शकीरा ने इस खास मौके पर अपने प्रशंसकों के लिए फेसबुक पेज पर एक वीडियो भी जारी किया है और अपने चाहने वालों को धन्यवाद कहा है.

शकीरा ने फेसबुक पर लिखा है, 'मैं इस मुकाम पर पहुंच कर बेहद खुश हूं क्योंकि यह पूरी तरह से अपने दुनिया भर के प्रशंसकों से जुड़ने के बारे में है.'

शकीरा का मानना है कि सोशल मीडिया खासकर फेसबुक ने उनके या दूसरे कलाकारों और प्रशंसकों के बीच एक सेतू का काम किया है.

उन्होंने सोशल साइट्स की सराहना करते हुए कहा, 'हम एक संवाद स्थापित करने में सफल रहे हैं जहां कलाकार और प्रशंसक एक दूसरे के विचार, उनकी उपलब्धि आदि को साझा कर सकते हैं. तस्वीर और वीडियो आदि के जरिए हम एक-दसरे की जिंदगी के अनमोल पलों को भी साझा करने में कामयाब हुए हैं.'

Advertisement

गौरतलब है कि शकीरा अक्सर सोशल साइट्स का इस्तेमाल अपने प्रशंसकों को धन्यवाद देने और उनके साथ संवाद के लिए करती रहती हैं.

Advertisement
Advertisement