scorecardresearch
 

एक्ट्रेस लिंजी लोहान ट्रायल रूम से बिना कपड़ों के ही लगा गई दौड़

अकसर अपनी नशे की आदतों और खुलेपन को लेकर विवादों में रहने वाली मशहूर एक्ट्रेस लिंजी लोहान ने फिर कुछ ऐसा कर दिया कि सुर्खियां बन गईं. लिंजी लोहान एक डिपार्टमेंट स्टोर के चारों तरफ बिना कपड़ों के दौड़ती देखी गईं.

Advertisement
X
एक्ट्रेस लिंजी लोहान
एक्ट्रेस लिंजी लोहान

अकसर अपनी नशे की आदतों और खुलेपन को लेकर विवादों में रहने वाली मशहूर एक्ट्रेस लिंजी लोहान ने फिर कुछ ऐसा कर दिया कि सुर्खियां बन गईं. लिंजी लोहान एक डिपार्टमेंट स्टोर के चारों तरफ बिना कपड़ों के दौड़ती देखी गईं. 

ब्रिटेन की एक वेबसाइट के मुताबिक लिंजी एक डिपार्टमेंट स्टोर के ट्रायल रूम में गईं. फिर वहां से बदले हुए कपड़े पहनकर निकलने के बजाय वह बिना कपड़ों के ही वापस आ गईं. इस नग्न अवस्था में ही लिंजी दौड़ लगा गईं. इस दौरान वह बेतरह हंस रही थीं. देखने वालों का कहना है कि लिंजी के हावभाव देखकर लग रहा था गोया वह पागल हो गई हों.

लिंजी उस डिपार्टमेंट स्टोर में एक शख्स से मिलने गई थीं. मगर इस कांड के बाद वह अपना अप्वाइंटमैंट कैंसिल कर चली गईं. स्टोर के एक कर्मचारी ने मीडिया को बताया कि लिंजी जब बिना कुछ पहने स्टोर से भागीं तो कुछ कर्मचारियों ने उनका पीछा किया. जैसे ही वह लिंजी के पास पहुंचे उन्होंने लिंजी को पकड़कर कपड़ों से ढांक दिया.

Advertisement
Advertisement