scorecardresearch
 

न्यूड निकोल का 'नमस्ते योगा' देखा क्या!

हॉलीवुड सिंगर निकोल शेर्ज‍िंगर जैसी टोन्ड बॉडी पाने के लिए तमाम लोग सिर्फ सपने में ही सोचते रहते हैं. लेकिन निकोल ने अब अपने प्रशंसकों को खुश करने और आलोचकों को जलाने का फैसला किया है.

Advertisement
X
निकोल शेर्ज‍िंगर
निकोल शेर्ज‍िंगर

हर कोई चाहेगा कि दौड़भाग और स्ट्रेस वाली जिंदगी में भी उसकी बॉडी हॉलीवुड सिंगर निकोल शेर्ज‍िंगर की तरह 'टोन्ड' बनी रहे. लेकिन निकोल ने अब अपने प्रशंसकों को खुश करने और आलोचकों को जलाने का फैसला किया है. तभी तो उन्होंने अपने शरीर की लचक दिखाने के लिए एक फोटोशूट करवाया है, जिसमें वो न्यूड योगा करती दिख रही हैं.

35 साल की सिंगर के इस 'योगा मूव' में उन्होंने एक पैर मोड़ा हुआ है और दूसरा एक तरफ फैलाया हुआ है. इसके अलावा निकोल हाथ जोड़कर सांस रोकने का प्रयास करती दिख रही हैं. योगा के दौरान उन्होंने गले में ट्राइबल इंस्पायर्ड नेकलेस पहना है. हाल ही में निकोल ने अपने नए वीडियो ‘फॉर योर लव’ को रिलीज किया है. देखि‍ए निकोल का नया वीडियो...

Advertisement
Advertisement