scorecardresearch
 

फुटबॉल वर्ल्डकप के मौके पर लियोनार्डो ने की प्लेबॉय और विक्टोरिया सीक्रेट मॉडल्स के साथ पार्टी

मशहूर एक्टर लियोनार्डो डि कैप्रियो इन दिनों ब्राजील में हैं. फुटबॉल वर्ल्ड कप देखने के लिए. साथ में हैं विक्टोरिया सीक्रेट जैसे हाई एंड लॉन्जरे ब्रैंड की मॉडल और पिछले एक साल से उनकी गर्लफ्रेंड टोनी गैरन. इन दोनों ने पिछले दिनों ब्राजील में एक शानदार पार्टी दी. इसमें सिर्फ महिलाओं की ही एंट्री थी.

Advertisement
X
लियोनार्डो के साथ नजर आ रही हैं उनकी गर्लफ्रेंड टोनी और प्लेबॉय मॉडल मारी
लियोनार्डो के साथ नजर आ रही हैं उनकी गर्लफ्रेंड टोनी और प्लेबॉय मॉडल मारी

मशहूर एक्टर लियोनार्डो डि कैप्रियो इन दिनों ब्राजील में हैं. फुटबॉल वर्ल्ड कप देखने के लिए. साथ में हैं विक्टोरिया सीक्रेट जैसे हाई एंड लॉन्जरे ब्रैंड की मॉडल और पिछले एक साल से उनकी गर्लफ्रेंड टोनी गैरन. इन दोनों ने पिछले दिनों ब्राजील में एक शानदार पार्टी दी. इसमें सिर्फ महिलाओं की ही एंट्री थी.

पार्टी में 80 से ज्यादा खूबसूरत मॉडल्स, एक्टर्स ने शिरकत की. द वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट की सफलता के बाद चहके चहके लियोनार्डो ने पार्टी के लिए 30 महिला मेहमानों को तो बाहर से बुलाया. उनके आने जाने और रुकने का सारा इंतजाम लियोनार्डो ने ही किया. पार्टी वेन्यू यानी एक लग्जरी रिसॉर्ट की भी 50 महिलाओं इसमें शामिल हुईं.

इस दौरान लियो दे दनादन शैंपेन गटकते नजर आए. उन्होंने पार्टी में हर मेहमान को स्पेशल फील कराया और सभी के साथ कुछ कुछ वक्त बिताया. कुछ लड़कियों ने उन्हें ब्राजील के हिट नंबर लिटल किस ऑन द सोल्डर पर डांस करना भी सिखाया.

पार्टी के बाद मौका था आफ्टर पार्टी का, जो हुई लियोनार्डो के यॉट पर. इसमें उनकी गर्लफ्रेंड टोनी के अलावा प्ले बॉय की मॉडल मारी सिल्वेस्त्रे और ब्राजीलियन एक्ट्रेस मैरियन कैरेतेरो भी शामिल हुईं.

Advertisement
Advertisement