scorecardresearch
 

माइली सायरस ने इंस्टाग्राम पर नहाने से पहले और बाद की तस्वीरें डालीं

पॉप स्‍टार और स्‍कैंडल क्‍वीन माइली सायरस हमेशा अपनी तस्वीरों के जरिए सोशल नेटवर्किंग साइट पर हंगामा मचाती रहती हैं. इस बार उन्होंने इंस्टाग्राम पर नहाने से पहले और नहाने की तस्वीरें शेयर की हैं.

Advertisement
X
माइली सायरस
माइली सायरस

पॉप स्‍टार और स्‍कैंडल क्‍वीन माइली सायरस हमेशा अपनी तस्वीरों के जरिए सोशल नेटवर्किंग साइट पर हंगामा मचाती रहती हैं. इस बार उन्होंने इंस्टाग्राम पर नहाने से पहले और नहाने की तस्वीरें शेयर की हैं.

पहली तस्वीर सेल्फी है जिसमें माइली टॉपलेस नजर आई हैं और साथ ही हमेशा की तरह जीभ बाहर निकाले हुए हैं. इसका कैप्शन माइली ने '#preshoweralfalfaselfielife,' दिया है.

वहीं दूसरी फोटो में उन्होंने नहाने के बाद की तस्वीर साझा की है. इसका कैप्शन माइली ने कुछ इस तरह दिया है- '#postshowerinstagramwhoreselfielife,' माइली इन दिनों बैंगरेज वर्ल्ड टूर पर निकली हुई हैं.

Advertisement
Advertisement