scorecardresearch
 

हॉलीवुड अभ‍िनेत्री एश्ले जुड ने खोला राज, 14 साल की उम्र में हुआ था रेप

दिल्ली पहुंची हॉलीवुड एक्ट्रेस एश्ले जुड ने sexual abuse पर किया ये खुलासा...

Advertisement
X
Hollywood actress Ashley Judd
Hollywood actress Ashley Judd

'मिसिंग' और 'सिस्टर्स' जैसे जबरदस्त अमेरिकी टीवी शो और The Divergent से मशहूर होने वाली 48 साल की हॉलीवुड एक्ट्रेस एश्ले जुड ने अपने जीवन से संबंधित सनसनी खेज खुलासा किया है.

महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ यौन शोषण विषय पर आधारित वर्ल्ड कांग्रेस का हिस्सा बनने दिल्ली पहुंचीं एश्ले जुड ने खुलासा किया कि वो खुद यौन उत्पीड़न का शिकार हो चुकी हैं.

3 घंटे तक 3 लोगों ने लड़की से किया गैंगरेप, FB पर होती रही LIVE स्ट्रीमिंग

एश्ले ने कहा कि '7 साल की उम्र में उन्हें molest किया गया और 14 साल की उम्र में उनके साथ रेप हुआ और फिर साल 1998 में भी मेरे साथ रेप किया गया. ये चमत्कार ही था कि मेरी तस्करी नहीं हुई.'

35 से ज्यादा फिल्मों में अपनी एक्ट‍िंग का लोहा मनवा चुकी एश्ले जुड अपने दाएं हाथ में मेहंदी लगाकर प्रेस कांफ्रेंस में पहुंची और सभी का नमस्ते कर अभिवादन किया.

Advertisement

रेप पीड़िता ने दिल्ली पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

अपने भाषण के आखिर में एश्ले ने हिन्दी में बात करते हुए sexual exploitation के खिलाफ आवाज उठाने की बात कही और कहा 'अब समझौता नहीं.'

एश्ले ने हॉलीवुड में महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव पर भी प्रकाश डाला. एश्ले ने कहा कि हॉलीवुड में पुरुष और महिलाओं के सैलरी पैकेज में काफी अंतर है. अगर ऐसा नहीं होता तो मैंने अब तक 40 फीसदी ज्यादा कमा लिया होता.

Advertisement
Advertisement