scorecardresearch
 

रेडियो स्टेशन पर मैडोना के गाने बैन, व्हाइट हाउस उड़ाने की बात कही थी

व्हाइट हाउस को उड़ाने का मैडोना का बयान उन पर कुछ इस तरह भारी पड़ा है...

Advertisement
X
मैडोना
मैडोना

टैक्सास के एक रेडियो स्टेशन ने पॉप म्यूजिक स्टार मैडोना के गीतों पर प्रतिबंध लगा दिया है. यह प्रतिबंध वॉशिंगटन में महिला मार्च के दौरान मैडोना द्वारा दिए गए भाषण के बाद आया है.

मार्च के दौरान मैडोना ने कहा था कि व्हाइट हाउस को उड़ाने के बारे में कई बार सोच चुकी हूं. बिलबोर्ड की खबर के मुताबिक हीट्स 105 इस गायिका के गीतों को एयरवेव से अनिश्चित काल के लिए हटाएगा.

Golden Globes 2017: होश उड़ा देगा दीपिका का ये अवतार

50 साल की उम्र में मां बनीं जैनेट जैक्सन

स्टेशन के प्रबंधक टेरी थॉमस ने कहा, मैडोना के सभी गीतों को हीट्स 105 पर प्रतिबंधित करना राजनीति का नहीं बल्कि देशभक्ति का मामला है. हमारे लिए मैडोना के गीतों को बजाना और उन्हें रॉयल्टी देना सही नहीं होगा क्योंकि कलाकार ने अमेरिका विरोधी रवैया दिखाया है. उन्होंने कहा कि अगर सभी स्टेशन ऐसा करेंगे तो मैडोना के लिए यह बहुत बड़ा आर्थिक संदेश होगा.

Advertisement

गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड: मेरिल स्ट्रीप ने सुनाईं खरी-खोटी तो ट्रंप ने कहा- शी इज ए.....

पिछले शनिवार मैडोना ने डोनाल्ड ट्रंप के विरोध में आयोजित महिला मार्च के दौरान कहा था कि वह गुस्सा हैं और उन्होंने कई बार व्हाइट हाउस को उड़ाने के बारे में सोचा है लेकिन इससे कुछ भी नहीं बदलेगा. रविवार को मैडोना ने अपने विरोधियों से अपील की थी कि वह उनके पूरे भाषण को समझें, न कि उसके एक मुहावरे को. गायिका ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, मैं हिंसक इंसान नहीं हूं. मैं हिंसा को बढ़ावा नहीं देती हूं.

Advertisement
Advertisement