scorecardresearch
 

सास की मौत के तीन दिन बाद ही जॉनी डेप से अलग हुईं अंबर, फाइल किया डिवोर्स

हॉलीवुड एक्ट्रेस अंबर हर्ड ने शादी के 15 महीने बाद कुछ आपसी मतभेदों के चलते अपने पति जॉनी डेप से तलाक लेने का फैसला किया है.

Advertisement
X
जॉनी डेप और अंबर हर्ड
जॉनी डेप और अंबर हर्ड

हॉलीवुड एक्ट्रेस अंबर हर्ड ने अपने पति जॉनी डेप से अलग होने के लिए डिवोर्स फाइल किया है. हैरानी वाली बात ये है कि जॉनी की मां की मौत के 3 दिन बाद ही अंबर ने कदम उठाया.

अंबर का ये फैसला काफी दुख देने वाला है क्योंकि जॉनी अपनी मां के बेहद करीब थे. अंबर ने डिवोर्स डॉक्यूमेंट में लिखा है कि 22 मई यानी जॉनी के मां के गुजरने के दो दिन बाद ही मैनें अलग होने का फैसला किया.

बता दें इस कपल की मुलाकात 'द रन डायरी' के सेट पर हुई थी. इस फिल्म में ये दोनों एक साथ नजर आए थे. इसके बाद इन्होंने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया और चार साल बाद फरवरी 2015 में शादी कर ली.

हॉलीवुड वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक इनके तलाक की वजह कुछ आपसी मतभेद हैं जिन्हें ये सुलझा नहीं पा रहे हैं. वहीं, अंबर ने तलाक की अर्जी फाइल करने के बाद जॉनी से तलाक के बाद फाइनेंशियल सपोर्ट की मांग की है.

Advertisement
Advertisement