scorecardresearch
 

पेरिस हमले में बाल-बाल बचीं हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप की बेटी

हॉलीवुड एक्टर जॉनी डैप की बेटी लिली-रोज डैप पेरिस आतंकी हमलों में बाल-बाल बच गईं. वे पेरिस में आयोजित एक पार्टी से जल्दी ही चली गई थीं.

Advertisement
X
लिली-रोज डैप
लिली-रोज डैप

हॉलीवुड एक्टर जॉनी डैप की बेटी लिली-रोज डैप पेरिस आतंकी हमलों में बाल-बाल बच गईं. वे पेरिस में आयोजित एक पार्टी से जल्दी ही चली गई थीं.

खबरों के मुताबिक, हॉलीवुड एक्टर और फ्रांसीसी सिंगर, एक्टर वनेसा पैराडाइज की 16 साल की बेटी उस समय पेरिस में ही थी जिस समय शहर में कई इलाकों पर हमले हुए थे. बाद में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी पोस्ट की और लिखा कि वह एक दोस्त की पार्टी में शामिल होने के बाद, हमले से पहले सुरक्षित घर लौट आई है. लेकिन पार्टी में आए उसके करीबी मित्रों को खुद को घर में ही बंद करना पड़ा. वे गोलीबारी के खत्म होने का इंतजार करते हुए वहीं दुबके रहे.

इनपुट: PTI

Advertisement
Advertisement