scorecardresearch
 

Feels Like Home Review: मस्ती-दोस्ती से भरी चार दोस्तों की कहानी, एंटरटेनमेंट का देती है फुल डोज

मस्ती, मजाक, ड्रामा और बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न से भरी वेब सीरीज फील्स लाइक होम रिलीज हो गई है. इस सीरीज में इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर विष्णु कौशल संग अंशुमन मल्होत्रा और मिहिर आहूजा ने काम किया है. हमारे रिव्यू में जानें कैसी है सीरीज.

Advertisement
X
फील्स लाइक होम वेब सीरीज का पोस्टर
फील्स लाइक होम वेब सीरीज का पोस्टर
फिल्म:फील्स लाइक होम
3/5
  • कलाकार : प्रीत कमानी, विष्णु कौशल, अंशुमन मल्होत्रा, ​​मिहिर आहूजा, इनायत सूद
  • निर्देशक :साहिर रजा

जो खुशी दोस्तों के साथ मिलती है, वो दूसरों के साथ कहां! ऐसी ही मस्ती, मजाक, ड्रामा और बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न से भरे रोमांच की कहानी है 'फील्स लाइक होम'. अपने टाइटल की तरह ही आपको भी इस सीरीज को देखते हुए इससे जुड़ाव महसूस होगा. आज की जनरेशन, उनकी ख्वाहिशों और सपनों की कहानी पर बनीं यह सीरीज एक साथ 4 कहानियों से हमें रूबरू कराती है. सीरीज की कहानी 4 लड़कों के इर्दगिर्द घूमती है, जिनका लाइफ को देखने का नजरिया बेहद अलग है.  

क्या है सीरीज की कहानी?

सीरीज में अविनाश अरोड़ा (इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर विष्णु कौशल) और लक्षित (प्रीत कमानी) बनछोड़दास के बंगले में रहते हैं. दोनों को यहां बस हर रात पार्टी करनी है. इसके लिए पैसों का जुगाड़ करने को वह अपने साथ पहले दोस्त समीर (अंशुमन मल्होत्रा), और बाद में उसी कमरे में अखिल गांधी (मिहिर आहूजा) को रखते हैं. इस तरह से पैसे आते हैं और पैसे आने के साथ पार्टी का प्लान पूरा होता है. 

इस बीच जो चीज कहानी में एक बड़ा मोड़ लाती है वो है अविनाश का उसकी गर्लफ्रेंड महिमा (इनायत सूद) से ब्रेकअप. अविनाश के बहुत कोशिश करने पर भी चीजें सही नहीं होतीं. एक पॉइंट पर ऐसा होता है कि महिमा, अविनाश को भूलकर लक्षित से प्यार करने लगती है और लक्षित भी उसके लिए वही महसूस करता है. दूसरी तरफ अविनाश अपने ब्रेकअप के दुख से निकलने के लिए हर तरह के पैतरे आजमाता है. दूसरी तरफ गांधी और समीर के किरदारों के बीच भी धीरे-धीरे चीजें ठीक होती हैं. ठीक इसी तरह से कहानी में बहुत सारे मोड़ आते है और हर मोड़ के साथ यह चारों बहुत अच्छे दोस्त बन जाते हैं. 

Advertisement

सीरीज शुरुआत में आपको बहुत सिंपल लगेगी, लेकिन इससे उलट हर बढ़ते एपिसोड के साथ आप इसे एन्जॉय करेंगे. आगे क्या होने वाला है यह जानने के लिए आप अपनी सीट पर बने रहेंगे. इस कहानी के अंत में क्या होता है? इन चारों लड़कों की दोस्ती रहती है या फिर टूट जाती है? क्या अविनाश को लक्षित और महिमा के अफेयर के बारे में पता चलता है? यह सभी चीजों को जानने के लिए आपको सीरीज के सभी 6 एपिसोड्स को देखना पड़ेगा.

एक्टर्स ने किया कमाल काम

सीरीज के लिए कास्टिंग डायरेक्टर यश नगरकोटी ने बेहद सही एक्टर्स को कास्ट किया है. एक्टिंग के मामले में प्रीत कमानी, इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर विष्णु कौशल, अंशुमन मल्होत्रा ​​और मिहिर आहूजा ने अपने रोल्स को बखूबी निभाया है. डायरेक्शन के मामले में साहिर रजा बाजी मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. सीरीज का म्यूजिक अच्छा है. मस्ती-दोस्ती और ढेर सारे ड्रामे से मिलकर बनी इस सीरीज को आप लायंसगेट प्ले पर देख सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement