scorecardresearch
 

रिलेशनशिप में हैं विजय देवरकोंडा, क्या रश्मिका मंदाना को कर रहे डेट?

विजय देवरकोंडा पिछले कई सालों से किसी महिला को डेट कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने अबतक उनका नाम रिवील नहीं किया है. रिपोर्ट्स यह भी हैं कि विजय, रश्मिका मंदाना को डेट कर रहे हैं, लेकिन अबतक इसपर दोनों में से किसी ने भी स्टेटमेंट नहीं दिया है. विजय की फिल्म 'लाइगर' 25 अगस्त को थिएटर्स में आ रही है.

Advertisement
X
विजय देवरकोंडा
विजय देवरकोंडा

साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी प्राइवेट रहते हैं. किसी भी सोशल मीडिया या पब्लिक प्लेटफॉर्म पर वह इसके बारे में खुलकर बात नहीं करते. हाल ही में एक इंटरव्यू में विजय देवरकोंडा लव लाइफ और रिलेशनशिप पर खुलकर बात करते नजर आए. एक्टर ने बताया कि वह लंबे वक्त से प्यार में आने को लेकर काफी डरे हुए थे. बड़े होते हुए मैंने यही सीखा कि पैसा ही सबकुछ होता है, लेकिन ऐसा नहीं है. प्यार और रिश्ते भी मायने रखते हैं. 

विजय ने किया रिएक्ट
करण जौहर के को-प्रोडक्शन में बनी 'लाइगर' कल यानी 25 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. यह एक पैन इंडिया फिल्म है. विजय देवरकोंडा ने इंटरव्यू में बताया कि आजतक उन्होंने किसी को भी 'आई लव यू टू' नहीं कहा है. रिपोर्ट्स हैं कि विजय देवरकोंडा, 'डियर कोमराड' एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को डेट कर रहे हैं. हालांकि, दोनों में से अबतक किसी की भी ओर से इसपर बयान नहीं आया है. न ही दोनों को साथ में कभी स्पॉट किया गया है. विजय देवरकोंडा की दोस्त और को-स्टार अनन्या पांडे ने दोनों की शादी को लेकर एक बहुत बड़ा हिंट दिया है. 'कॉफी विद करण' में अनन्या ने यह बताया था कि विजय देवरकोंडा किसी को डेट जरूर कर रहे हैं. 

GQ संग बातचीत के दौरान विजय देवरकोंडा ने कहा कि मैं एक ऐसा इंसान हूं, जिसे प्यार में आना पसंद है. मैं लव स्टोरीज में भरोसा करता हूं. वह मेरी हैप्पी प्लेस है, लेकिन मैं दिल टूटने से भी डरता हूं. अबतक तो खैर ऐसा नहीं हुआ है, लेकिन आगे का मैं कुछ नहीं कह सकता. बड़े होते हुए मेरे पिता ने मुझे बताया कि प्यार बेकार की चीज होती है, पैसा ही दुनिया में सबकुछ होता है. जब मैं युवा हुआ तो मैं रिलेशनशिप्स में भरोसा नहीं रखता था. पापा की यह बात मेरे अंदर घर कर गई थी. मुझे लगता था कि जो भी मेरे पास आ रहा है, वह केवल पैसे के लिए ही आ रहा है. कोई मुझे कहता था कि वह मेरे से प्यार करता है तो मैं उसे पलटकर कभी नहीं कहता था कि मैं भी उससे प्यार करता हूं. आजतक, मेरे अंदर प्यार वाली फीलिंग नैचुरली नहीं आई. 

Advertisement

एक्टर का यह भी कहना रहा कि जबसे वह एक लंबे रिलेशनशिप में आए हैं, प्यार को लेकर उनकी सोच बदल गई है. एक्टर बनने के बाद वह इस महिला संग रिलेशनशिप में आए हैं. हालांकि, विजय देवरकोंडा ने उस महिला का नाम अबतक नहीं बताया है. वहीं, रश्मिका मंदाना से जब रिलेशनशिप को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कई बार मुझे लगता है कि अरे यार, मैं साल में पांच फिल्में कर रही हूं, इसके बारे में कोई क्यों नहीं पूछता. रिलेशनशिप के बारे में ही सबको क्यों जानना है. रश्मिका मंदाना 'मिशन मजनू', 'गुडबाय' और 'एनीमल' में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा इनके पास अल्लू अर्जुन के साथ 'पुष्पाः द रूल' है और 'वारीसू' फिल्म है जो थलापति विजय के साथ वह करती नजर आएंगी.

 

Advertisement
Advertisement