scorecardresearch
 

बाल मत काटो...Arreeeyyy!, हेयरकटिंग कराने में विक्की कौशल का हुआ ये हाल

कोरोना के बढ़ते केसेज के बाद कई सारी शूटिंग्स रद्द कर दी गई थीं जिन्हें अब फिर से शुरू करने की तैयारी चल रही है. हाल ही में एक्टर विक्की कौशल भी वर्क कमिट्मेंट्स के लिए घर से बाहर निकलते नजर आएंगे. उसके पहले वे अपना मेकओवर कर रहे हैं. एक्टर ने हाल ही में हेयर कटिंग कराते हुए अपनी फोटो शेयर की है.

Advertisement
X
विक्की कौशल
विक्की कौशल

कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब धीरे-धीरे देश में थमती नजर आ रही है. पहले के मुकाबले कोरोना केसेज में काफी गिरावट देखने को मिली है. ऐसे में राज्य सरकारों ने भी लॉकडाउन में ढील देनी शुरू कर दी है. ये एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी खबर है. कोरोना के बढ़ते केसेज के बाद कई सारी शूटिंग्स रद्द कर दी गई थीं जिन्हें अब फिर से शुरू करने की तैयारी चल रही है. हाल ही में एक्टर विक्की कौशल भी वर्क कमिट्मेंट्स के लिए घर से बाहर निकलते नजर आएंगे. उसके पहले वे अपना मेकओवर कर रहे हैं. एक्टर ने हाल ही में हेयर ट्रिम कराते हुए अपनी फोटो शेयर की है. 

बाल कटवाने से खुश नहीं विक्की

विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक सेल्फी शेयर की है जिसमें वे सेलून में हेयरकट कराते नजर आ रहे हैं. लॉकडाउन में थोड़ी बेतरतीबी तो हर शख्स दिखाता है. विक्की की तरह ही लॉकडाउन में कार्तिक आर्यन ने भी अपनी बाल और दाढ़ी बढ़ा ली थी. मगर अपनी मम्मी के फोर्स करने पर उन्होंने अपनी हजामत कराई थी. अब विक्की कौशल ने भी खुद को हैंडसम लुक दे दिया है. मगर एक्टर ऐसा करते वक्त ज्यादा खुश नजर नहीं आ रहे हैं.

विक्की कौशल की पोस्ट
विक्की कौशल की पोस्ट

माधुरी को देखकर बोले सिद्धार्थ शुक्ला- 'तेरा नाम लिया, तुझे याद किया' 

जब कट रहे थे बाल तो विक्की ने कहा- अरे!

कई सारे लोगों को अपने बढ़ते बाल और दाढ़ी से खास लगाव होता है ऐसे में जब एक्टर के बाल कट रहे हैं तो इस दौरान उनके चेहरे पर अफसोस साफ नजर आ रहा है. एक्टर ने कैप्शन में लिखा- 'बाल मत काटो...Arreeeyyy!!'. विक्की कौशल ने अपनी एक्टिंग परफॉर्मेंस से काफी कम वक्त में अपनी अच्छी-खासी जान पहचान बना ली है. एक्टर की इंस्टाग्राम पर फैन फॉलोइंग भी 9 मिलियन से ज्यादा है. अब जब एक्टर ने 7 हफ्ते बाद अपनी फोटो शेयर की है तो फैंस इस बात से काफी खुश नजर आ रहे हैं. एक शख्स ने लिखा फाइनली इतने दिन बाद. एक दूसरे शख्स ने लिखा- क्यूट.

Advertisement

प्रियंका की मुक्केबाजी-श्रद्धा ने लगाई छलांग, जब एक्ट्रेस ने खुद किए स्टंट सीन 

कई रोचक प्रोजेक्ट्स का हिस्सा

वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर के पास कुछ रोचक प्रोजेक्ट हैं. उन्होंने सरदार उधम सिंह बायोपिक की शूटिंग पूरी कर ली है. इसके अलावा वे मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रही सैम मानिकशॉ बायोपिक में नजर आएंगे. इसके अलावा वे द इमॉर्टल अस्वथामा का भी हिस्सा हैं जिसे लेकर दर्शकों के बीच पहले से काफी बज बनी हुई है. पर्सनल लाइफ की बात करें तो ऐसी खबरें हैं कि एक्टर का कटरीना कैफ के साथ अफेयर चल रहा है. मगर इसपर दोनों में से किसी की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है.

 

Advertisement
Advertisement