scorecardresearch
 

कपड़ों में टांके-पिन मारकर काम चला रहीं Sunny Leone, कॉस्ट्यूम डिजाइनर से हुईं परेशान

वीडियो में सनी लियोनी अपनी वैनिटी वैन में खड़ी हैं. यहां उनके साथ क्रू की दो लड़कियां और दो लड़के हैं, जिनमें से एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर है. वीडियो बनाने वाला शख्स सनी लियोनी से पूछ रहा है- 'क्या हो क्या रहा है ये? कॉस्ट्यूम डिजाइनर का प्रॉब्लम क्या है?' इसपर सनी जवाब देती हैं- 'मुझे नहीं पता. एक तरफ से ड्रेस बड़ा है एक तरफ से छोटा है.'

Advertisement
X
सनी लियोनी
सनी लियोनी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ड्रेस में टांके लगवा रहीं सनी
  • कॉस्ट्यूम डिजाइनर से हैं परेशान
  • सनी का वीडियो वायरल

एक्ट्रेस सनी लियोनी अपने कॉस्ट्यूम और कॉस्ट्यूम डिजाइनर से परेशान हो गई हैं. सनी लियोनी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सनी लियोनी अपनी ड्रेस से परेशान हो गई हैं. सनी की ड्रेस का साइज नहीं है. एक तरफ से ड्रेस का साइज छोटा है तो दूसरे तरफ से बड़ा. ऐसे में सनी के कॉस्ट्यूम डिजाइनर और क्रू के दूसरे लोग ड्रेस ठीक करने में उनकी मदद कर रहे हैं. 

सनी लियोनी की ड्रेस में लग रहे टांके

वीडियो में सनी लियोनी अपनी वैनिटी वैन में खड़ी हैं. यहां उनके साथ क्रू की दो लड़कियां और दो लड़के हैं, जिनमें से एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर है. वीडियो बनाने वाला शख्स सनी लियोनी से पूछ रहा है- 'क्या हो क्या रहा है ये? कॉस्ट्यूम डिजाइनर का प्रॉब्लम क्या है?' इसपर सनी जवाब देती हैं- 'मुझे नहीं पता. एक तरफ से ड्रेस बड़ा है एक तरफ से छोटा है. इसको टांका लगाओ, उसको पिन मार दो. ऐसा ही होता है इंडियन कपड़े में टांका और पिन, टांका और पिन, टांका और पिन, और देखो चार लोग हैं.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

Urfi Javed ने पहनी न्यूड कलर में अतरंगी ड्रेस, देखकर चकराए फैंस

इसपर शख्स हितेश नाम के लड़के से पूछता है- 'आप कुछ बोलना चाहेंगे?' इसपर हितेश जवाब देता है- 'कुछ भी नहीं. ये रोज का है हमारा.' आउटफिट की बात करें तो सनी लियोनी, व्हाइट कलर के खूबसूरत ब्लाउज और स्कर्ट को पहने खड़ी हैं. इस ब्लाउज में खूबसूरत एम्ब्रॉइडरी हुई है और हीरे भी लगे हुए हैं. वहीं स्कर्ट का डिजाइन भी काफी सुन्दर है. सनी के बालों में बड़ा-सा रोलर भी लगा हुआ है.

Advertisement

Kili Paul के बाद Bharti Singh ने किया आजतक की ट्यून पर डांस, मजेदार है वीडियो

इन फिल्मों में आएंगी नजर

सनी लियोनी इन दिनों म्यूजिक वीडियो में काम करती नजर आ रही हैं. कुछ समय पहले उन्हें पनघट और मछली नाम के गानों के म्यूजिक वीडियो में देखा गया था. सनी लियोनी, मलयालम और तमिल फिल्मों में डेब्यू करने वाली हैं. वह फिल्म रंगीला, वीरमदेवी, शेरो  और ओह माय घोस्ट में लीड रोल्स निभाती दिखेंगी. हिंदी फिल्मों की बात करें तो सनी, फिल्म कोका कोला, हेलेन और The Battle of Bhima Koregaon में दिखेंगी.

 

Advertisement
Advertisement