scorecardresearch
 

हिंदी भाषा विवाद पर Sonu Sood का आया रिएक्शन, बोले- भारत की एक भाषा, जो है एंटरटेनमेंट

सोनू सूद बॉलीवुड के साथ साथ साउथ इंडियन फिल्मों में भी एक्टिव हैं. वे पिछले कई सालों से साउथ इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. हिंदी विवाद पर सोनू सूद का रिएक्शन सामने आया है. सोनू सूद ने साउथ फिल्मों की सक्सेस पर भी अपना पक्ष रखा है. जानें एक्टर ने क्या कहा?

Advertisement
X
सोनू सूद
सोनू सूद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रोडीज के होस्ट हैं सोनू सूद
  • हिंदी भाषा विवाद पर किया रिएक्ट

कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप के एक बयान ने साउथ और नॉर्थ फिल्म इंडस्ट्री में बवाल मचा दिया है. हिंदी को राष्ट्रीय भाषा ना मानने वाले किच्चा सुदीप के इस बयान पर फिल्म इंडस्ट्री दो गुटों में बंट गई है. किच्चा सुदीप के इस बयान को तब और माइलेज मिली जब सुपरस्टार अजय देवगन ने इस पर रिएक्ट किया. दोनों के बीच बुधवार को ट्विटर वॉर चली. अब इस मामले पर सोनू सूद (Sonu Sood) का रिएक्शन सामने आया है

भारत की एक भाषा है वो है एंटरटेनमेंट- सोनू

सोनू सूद (Sonu Sood) बॉलीवुड के साथ साथ साउथ इंडियन फिल्मों में भी एक्टिव हैं. वे पिछले कई सालों से साउथ इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. हिंदी विवाद पर सोनू सूद ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा- मुझे नहीं लगता हिंदी को बस राष्ट्रीय भाषा कहा जा सकता है. भारत की एक भाषा है, जो है एंटरटेनमेंट. इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन सी इंडस्ट्री से आते हैं. अगर आप लोगों को एंटरटेन करते हैं तो वे आपसे प्यार करेंगे. आपका सम्मान करेंगे और आपको स्वीकार करेंगे. 

हिंदी भाषा विवाद: 'बॉलीवुड स्टार्स साउथ सितारों से जलते हैं' Ajay Devgn से सहमत नहीं Ram Gopal Verma, Kiccha Sudeep को किया सपोर्ट

साउथ मूवीज की सक्सेस पर क्या बोले?

सोनू सूद (Sonu Sood) ने साउथ फिल्मों की सक्सेस पर भी बात की. वे कहते हैं- साउथ फिल्मों की सफलता हिंदी मूवीज के बनने का तरीका चेंज करेगी. सोनू सूद का कहना है कि अब फिल्ममेकर्स को दर्शकों की सेंसिबिलिटी को समझने की जरूरत है. वो दिन चले गए जब लोग कहते थे कि अपना दिमाग छोड़कर मूवी देखने आओ. अब लोग अपना दिमाग पीछे नहीं छोड़ते और एक एवरेज फिल्म पर अपने हजारों रुपये खर्च नहीं करते. केवल अच्छे सिनेमा को स्वीकारा जाएगा. 

Advertisement

वेडिंग फंक्शन में छाया Anushka Sharma का ट्रेडिशनल लुक, पिंक सूट में Virat Kohli संग दिए पोज

सोनू सूद (Sonu Sood) के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. वे तेलुगू मूवी आचार्य में नजर आएंगे. इसके बाद वे तमिल फिल्म Thamilarasan में दिखेंगे. सोनू सूद की अक्षय कुमार के साथ पृथ्वीराज भी रिलीज होने वाली है. फिल्मों के अलावा सोनू सूद टीवी पर भी सक्रिय हैं. वे रोडीज को होस्ट कर रहे हैं. 

क्या है मामला?
साउथ के हिट विलेन किच्चा सुदीप का एक बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा कि हिंदी अब राष्ट्रीय भाषा नहीं रह गई. बस फिर क्या था किच्चा सुदीप के इस बयान पर काफी हंगामा हुआ. बुधवार को अजय देवगन ने भी किच्चा पर सवाल उठाए. उन्होंने एक्टर से पूछा क्यों वे अपनी फिल्में हिंदी में डब करते हैं?

अजय के सवालों का किच्चा ने जवाब दिया. किच्चा ने कहा कि वो मिलकर समझाएंगे कि उन्होंने ये किस संदर्भ में कहा था. वे हर भाषा की इज्जत करते हैं. किच्चा ने अजय पर सवाल उठाते हुए कहा क्या होता अगर वे उनके हिंदी ट्वीट का जवाब कन्नड़ में देते. किच्चा की बातों का फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा ने सपोर्ट किया. फिल्ममेकर ने ट्वीट कर लिखा कि बॉलीवुड के सितारे साउथ स्टार्स से जलते हैं. वे उनसे इंसिक्योर हैं. 

Advertisement

हिंदी भाषा विवाद पर सोनू सूद के बयान से आप कितने सहमत हैं?

 

Advertisement
Advertisement