scorecardresearch
 

गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर संग Salman Khan ने मनाया नए साल का जश्न, PHOTO

काक बीना द्वारा शेयर इस तस्वीर में फैंस अपने चहेते सुपरस्टार को देख बेहद खुश नजर आए. फैंस ने काक बीना और सलमान, दोनों को न्यू ईयर विश किया है. दूसरी ओर यूल‍िया वंतूर ने न्यू ईयर सेल‍िब्रेशन का वीड‍ियो शेयर किया है, जिसमें सभी लोग फैंस को नए साल की बधाईयां देते नजर आए.

Advertisement
X
सलमान खान-यूल‍िया वंतूर
सलमान खान-यूल‍िया वंतूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सलमान का न्यू ईयर सेल‍िब्रेशन
  • फैमिली संग फार्महाउस में किया सेल‍िब्रेट
  • यूल‍िया ने शेयर किया वीड‍ियो

2022 का आगाज हो चुका है. बॉलीवुड गल‍ियारों में भी नए साल का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया है. सभी सेलेब्स ने अपने करीब‍ियों के साथ तस्वीर साझा कर नए साल की खुश‍ियों भरी शुभकामनाएं दी हैं. सलमान खान ने भी नए साल का जश्न गर्लफ्रेंड यूल‍िया वंतूर और पर‍िवार के साथ काफी उत्साह से मनाया है. एक्टर-पॉल‍िट‍िश‍ियन काक बीना ने सलमान के साथ तस्वीर साझा कर न्यू ईयर 2022 की बधाईयां दी है.

यूल‍ियां, संगीता बिजलानी भी सलमान के न्यू ईयर सेल‍िब्रेशन में 

फोटो में ब्लैक टी शर्ट, व्हाइट प्र‍िंटेड जैकेट और वाश्ड डेन‍िम्स में सलमान का स्वैग नजर आ रहा है. काक बीना द्वारा शेयर इस तस्वीर में फैंस अपने चहेते सुपरस्टार को देख बेहद खुश नजर आए. फैंस ने काक बीना और सलमान, दोनों को न्यू ईयर विश किया है. दूसरी ओर यूल‍िया वंतूर ने न्यू ईयर सेल‍िब्रेशन का वीड‍ियो शेयर किया है, जिसमें सभी लोग फैंस को नए साल की बधाईयां देते नजर आए. वीड‍ियो में यूल‍ियां समेत संगीता ब‍िजलानी और काक बीना भी नजर आईं. 

Karishma Tanna ने ऑफिशियल किया रिलेशन, मंगेतर का हाथ थामे शेयर की फोटो

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bina Kak (@kakbina)

सलमान और उनके पर‍िवार ने एक्टर के पनवेल स्थ‍ित फार्महाउस में नया साल मनाया है. इससे पहले एक्टर का बर्थडे भी 27 दिसंबर को फार्महाउस में धूमधाम से मनाया गया था. सेल‍िब्रेशन की फोटोज और वीड‍ियोज ने लोगों का खूब ध्यान खींचा. सलमान ने अपना यह 56वां बर्थडे भांजी आयत के साथ मिलकर मनाया. 

Advertisement

बिकिनी फोटोज के लिए Disha Patani ट्रोल, यूजर्स बोले- टाइगर की शर्ट पहनकर घूम रही हो

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Iulia Vantur (@vanturiulia)

बर्थडे से पहले सलमान को सांप ने काटा 
 
बर्थडे से पहले सलमान बड़े हादसे का श‍िकार होते होते बचे थे. उन्हें सांप ने काट लिया था. हालांकि सांप जहरीला नहीं था, जिस कारण सलमान को कोई नुकसान नहीं हुआ. सांप के डसने के बाद सलमान अस्पताल गए और लगभग 6 घंटे डॉक्टर्स की न‍िगरानी में रहे. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सलमान ने पैपराजी से बात भी की थी. उन्होंने बताया कि कैसे उनके साथ ये हादसा हुआ और अब उनकी तबीयत कैसी है.  

 

Advertisement
Advertisement