एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना नए साल के साथ ही एक नई शुरुआत के लिए तैयार हैं. उन्होंने नए साल पर पहली बार अपने मंगेतर वरुण बंगेरा के साथ तस्वीरें शेयर की है. करिश्मा की ये फोटोज से साफ है कि एक्ट्रेस नए साल पर जिंदगी के नए पन्नों को खोलने के लिए तैयार हैं. उन्होंने अपने इस पोस्ट के साथ साल 2021 को शुक्रिया कहा और साल 2022 के लिए एक्साइटमेंट जताई है.
करिश्मा ने इंस्टाग्राम पर वरुण के साथ अपने कई प्यार भरे लम्हे साझा किए हैं. पहली तस्वीर दुबई से है जिसमें दोनों सनसेट का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. दूसरी तस्वीर में एक दूसरे के साथ खुशनुमा पल बिताते दिखाई दिए. करिश्मा ने मंगेतर संग तस्वीरें तो साझा कर ली हैं, पर उन्होंने अभी तक वरुण का चेहरा नहीं दिखाया है. उनकी हर तस्वीर में करिश्मा और वरुण एक दूसरे का हाथ थामे हुाए हैं, मानो वे अगले सात जन्मों के लिए एक-दूसरे का हाथ हमेशा के लिए थाम रहे हैं.
Upcoming Events of 2022: शाहरुख खान की पर्दे पर एंट्री, मां बनेंगी भारती, 2022 है बहुत खास
करिश्मा तन्ना के इस पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस ने कपल को न्यू ईयर विश किया है. रुचिका कपूर ने लिखा 'Cuties'.कुछ लोगों ने करिश्मा से मंगेतर का चेहरा दिखाने की रिक्वेस्ट भी की है.
Deepika Padukone ने कॉपी किया Ranveer Singh की '83' का फेमस डायलॉग, Video
फरवरी में शादी की चर्चा
करिश्मा और वरुण पिछले कुछ समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों की शादी की भी चर्चा है. दोनों ने नवंबर 2021 में सगाई की थी. करिश्मा ने अपना रिंग फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीर साझा की थी. रिपोर्ट्स की मानें तो कपल इस साल फरवरी में सात फेरे लेने वाले हैं. उनकी शादी परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में होगी.