बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने नए साल का स्वागत काफी रीलिजियस तरीके से किया. दरअसल, अक्षय कुमार परिवार के साथ मालदीव वेकेशन पर गए हुए हैं. ट्विंकल खन्ना और अक्षय, दोनों ही कई वीडियोज और फोटोज यहां से शेयर कर रहे हैं. फैन्स भी इनकी पोस्ट देख काफी खुश हैं. अब अक्षय कुमार ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फैन्स को नए साल की शुरुआत की एक झलक दिखाई है.
वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो में एक्टर मालदीव में सूर्योदय देखते हुए गायत्री मंत्र गाते नजर आ रहे हैं. हालांकि, इस वीडियो में अक्षय कुमार का बैक ही नजर आ रहा है. वीडियो शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, "नया साल, वही मैं. उठा और अपने पुराने दोस्त सूरज के साथ नए साल की शुरुआत की. कोविड-19 के अलावा हर चीज को मैं पॉजिटिव अंदाज के साथ शुरू करना चाहता हूं."
अक्षय कुमार ने आगे लिखा कि मैं हर किसी के अच्छे स्वास्थ्य और खुश रहने की कामना करता हूं. हैप्पी न्यू ईयर सभी को. आप इसी तरह अपना प्यार बरसाते रहना. हाल ही में अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष संग फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आए थे. बतौर एक्टर अक्षय कुमार कभी भी अपने को-स्टार्स के साथ उम्र को लेकर कोई भेदभाव नहीं करते हैं.
Cycling का लुत्फ़ उठाते दिखे Akshay Kumar, Maldives में मना रहे छुट्टियां
अक्षय कुमार ने कहा था कि उम्र के बारे में सोचने का काम मेरा नहीं है. केवल बाकी के लोग ही इसे सोचते होंगे, मैं तो नहीं सोचता. वैसे देखा जाए तो उम्र एक ऐसी चीज है जो कहीं मायने नहीं रखती. फिर चाहे वह हॉलीवुड फिल्म हो या फिर दुनिया की कोई भी फिल्म.